प्रधानपाठक ने कराया संकुल स्तरीय न्यौता भोजन का आयोजन

अर्जुन्दा । राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना मध्यान्ह भोजन तहत संकुल स्तरीय न्यौता भोजन का आयोजन विकासखंड गुण्डरदेही के संकुल केन्द्र भिलाई अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चीचा के प्रधानपाठक डी डी देशमुख ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में संकुल स्तरीय आंशिक न्यौता भोजन का अनूठा ऐतिहासिक पहल किया।
विदित हो प्रधानपाठक देशमुख जी अपने स्कूल के बच्चो के प्रति समर्पित भाव से सकारात्मक रचनात्मक व शैक्षिक गतिविधियों का कार्य निरन्तर कर रहे।इसके साथ ही सामूहिक सहभागिता से स्कूल परिसर में स्थापित भारत माता व सरस्वती माता की मूर्ति का जीर्णोद्धार, आकर्षक बाग़वानी ,किचन गार्डन तथा विभिन्न शालेय गतिविधियों को अच्छे से समुदायिक सहभागिता के साथ कराते हुए संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के लगभग400 बच्चो को खीर पूड़ी खिलाकर मुँह मीठा कराया ।प्रधानपाठक देशमुख के प्रशंसनीय नेक कार्य पर संकुल केअंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला चीचा,भिलाई,तिलखैरी,गोरकापार मे स्वागत व सम्मान देकर शुभकामना व बधाई दिया।
उनके इस रचनात्मक कार्य में संस्था के शिक्षक वीरेन्द्र देवांगन मुन्ना लाल साहू, रेणुका साहू, मंजू लता देवदास विशेष सहयोग रहा। उनके इस रचनात्मक कार्य को सरपंच लक्ष्मी नारायण गजभीम, उपसरपंच तेज सिंह साहू,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोना साहू शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण ,ग्रामीण जनों एवं संकुल के शिक्षकों ने सराहना की तथा प्रेरणादायक कार्य बताया।

You cannot copy content of this page