विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास व अनुशासन पर भी ध्यान देना आवश्यक है – प्रो. जी. एन. खरे

बालोद । शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन शनिवार को किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. जी. एन. खरे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी थे । जिन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवको के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया और कहा कि युवा ही देश का भविष्य है सभी विद्यार्थियों में अनुशासन और आत्मविश्वास होना चाहिए जिससे वे अपनी मंजिल तक निडर होकर पहुंच सके , विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। सीनियर स्वयंसेविका वंदना यादव ने स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैच के बारे में बताते हुए कहा कि यह बैच धारणकर्ता को प्रतिपल जोश और उत्साह में रहते हुए समाज और देश कल्याण के कार्य में अग्रसर रहने व जागरूकता लाने की बात कही।

गतिविधि के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर , क्रीड़ा परिसर की साफ सफाई की और रोपे गए पौधो में पानी भी डाला और उनका संरक्षण का संकल्प लिया। उक्त गतिविधि में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू , डिलेश्वर देशमुख , चंद्रेश यादव, लक्ष्य कुमार साहू, शिवेन्द्र साहू , दीपिका , रश्मि , राजेश , जयनारायण ,डेलिस, विकास, चाणक्य, रामवतार , मीनू, मोनिषा , शैलेंद्र, शशिकांत , यमित, नवीन, जागृति बारले , कविता साहू एवं अन्य स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो जी एन खरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

You cannot copy content of this page