छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा 1225 मीटर पर स्वतंत्रता दिवस पर बालोद जिले के माउंटेन ट्रैकर यशवंत टंडन ने लहराया 77 फीट लंबा तिरंगा
इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हुआ आयोजन
बालोद। जब आंखों में अरमान लिया मंजिल को अपना मान तो अब मुश्किल क्या आसान क्या बस ठान लिया तो ठान लिया … इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अर्जुन्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत डुड़िया के माउंटेन ट्रैकर यशवंत कुमार टंडन पिता हूबलाल टंडन । जो लगातार तेज बारिश और कड़कती बिजली जैसे परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने अदम्य साहस के साथ सबसे पहले ट्रैक को पूरा कर 15 अगस्त 2024 को सुबह 4:45 पर पीक सबमिट कर टीम के साथ मां भारती के जयकारे के साथ राष्ट्रगान गायन कर विशाल राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराया और टीम ने संयुक्त रूप से एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पर विशाल 77 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों के माउंटेन ट्रेकर द्वारा कठिनाई भरी रास्तों से बलरामपुर जिले के चांदो वन परिक्षेत्र में स्थित प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पीक (ऊंचाई 4019 फीट) पर आजादी के 78 वें वर्षगांठ पर 77 फीट लंबी विशाल राष्ट्र ध्वज लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा गया।
मिशन गौरलाटा में विभिन्न जिले के ट्रैकर थे शामिल
इस अभियान में प्रमुख रूप से बालोद, धमतरी, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, डोंगरगढ़, खैरागढ़, के प्रतिभागी शामिल हुए थे।गौरलाटा ट्रेक के लिए बालोद जिले से माउंटेन ट्रैकर यशवंत कुमार टंडन, काजल साहू (खपरी) , अवनीश कुमार साहू (भरदाकला) ने अपने बालोद जिले का प्रतिनिधित्व किया।सफल ट्रेकिंग के लिए मुख्य रूप से इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के स्टेट प्रेसीडेंट प्रमेश विजयवार, पर्वतारोही रोहित झा, नितेश अग्रवाल, कुमेश गंधर्व, कुसमी ब्लाक के एसडीएम करूण डहरिया वन विभाग , पुलिस जवानों, मीडिया व पत्रकार, संरपच इंदरीपाठ स्थानीय ट्रेकर व गाइड अमनदीप का विशेष सहयोग रहा।
इससे पहले इन चोटियों पर लहरा चुके हैं तिरंगा
पर्वतारोहण के क्षेत्र में माउंटेन ट्रैकर यशवंत कुमार टंडन ने इससे पहले उत्तराखंड राज्य के कर्कोटक ट्रेक (6319 फीट) और नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक व चाइना पीक (ऊंचाई 8622 फीट), उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में स्थित केदारकाठा ट्रैक 12500 फीट पर 280 फीट लंबा तिरंगा लहराकर विश्व रिकॉर्ड भी बना चुके हैं, हिमाचल प्रदेश के शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू टेंपल 9500 फीट, व हिमाचल प्रदेश मनाली में स्थिति माउंट फ्रेंडशिप पीक के लेडी लेग बेस कैंप 2900 मीटर फतह कर बालोद जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। साथ ही अभी यशवंत शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं। और राष्ट्रीय सेवा योजना में इन्हें राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मदद के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद का जताया आभार
मिशन गौरलाटा अभियान के लिए माउंटेन ट्रैकर यशवंत कुमार टंडन ने अपने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद का आर्थिक रुप से मदद करने के लिए आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। यशवंत ने कहा उनकी मदद के बिना यह अभियान संभव नहीं था।