आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने स्कूल ध्वजारोहण कर तरंगे झंडे को सलामी देकर वीर शहीदों नमन कर तिरंगा रैली निकाली गई
शाला परिसर में स्कूली बच्चो का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ
बालोद। डौण्डी लोहारा विकासखंड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम मनाया गया।राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने शाला परिसर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज सलामी देकर वीर शहीदों नमन कर रैली निकालकर गांव भ्रमण कर चौक चौराहे ध्वजारोहण किए ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने ने किए ग्राम के हृदय स्थल ध्वजारोहण ग्राम पटेल संतराम सहारे आंगनबाड़ी केंद्र एक आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अश्वन मण्डावीं केंद्र क्रमांक दो में रुकमणी मण्डावीं ने ध्वजारोहण किया।इसी सभी वार्डों में वार्ड प्रमुख द़ारा किया गया। रैली शाला वापस हुए सभा आयोजित हुआ कार्यक्रम मुख्य अतिथि ग्राम पटेल संतराम सहारे अध्यक्षता राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने किया।विशेष अतिथि फत्ते सिंह ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक सुखेन्द सहारे अध्यक्ष प्राथमिक यशवंत मण्डावीं गिरिवर सिंह कोलियारे अंनदराम मण्डावीं चैतराम ठाकुर रामस्वरूप नेताम रोहित कुमार टेभूर्ने ,दीपक कुमार यादव पत्रकार डेली बालोद न्यूज, भागवानी सिन्हा नारदराम भुआर्य एवं ग्रामीणों के अतिथ्य में संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी वीर शहीद पूजा अर्चना कर सभी अतिथि का स्वागत सम्मान तिरंगा बैंच से किए गए। राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने स्वतंत्रता दिवस 78 वां वर्षगांठ की हार्दिक बधाई संदेश देते हुए स्वागत भाषण में कहा की लगभग दो सौ वर्ष के संघर्ष के बाद आज के दिन ही भारत विदेशी शासन की बेड़ियों से मुक्त हुआ था।आजादी की घोषणा भारत के लिए सबसे खुशी बात थी। साथ ही शिक्षा विभाग विभिन्न योजना एवं शाला विभिन्न गतिविघियों शाला उपलब्धि प्रयास विद्यालय एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा चयनित विशाल कान्हा मण्डावीं इम्पायर आवार्ड चयनित तृप्ति सिन्हा कक्षा सातवीं योगेन्द्र कुमार कक्षा छठवीं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विकासखंड में कक्षा आठवीं छात्रा कुमारी हंसरिता रही। उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी।इसी प्रकार पंचायत विभाग विभिन्न योजनाओ की जानकारी पंचायत के सचिव पवन कुमार सोनी ने दी।तत्पश्चात देश भक्ति गीत से लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।बच्चों द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी में भाषण दिए। प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभावान बच्चों पुरुस्कृत कर सम्मान किए गए। कार्यक्रम सफल संचालन गिरिवर सिंह कोलियारे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र भुमिका मोवाड़े पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।