November 22, 2024

No Safety No Duty:कोलकाता मर्डर केस में न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर बालोद में निकला कैंडल मार्च

ज़िले के सभी प्राइवेट एवम् सरकारी चिकित्सक 17 अगस्त शनिवार को अपनी ओपीडी में नहीं देंगे सेवाएँ

बालोद। आई एम ए बालोद द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने एवं अस्पतालों में सेवा देने वाले सभी स्टाफ को सुरक्षा देने की माँग की गई। 16 अगस्त को सभी डाक्टरों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर कार्य किया। शाम को स्थानीय जय स्तम्भ चौक में बालोद आई एम ए के सभी चिकित्सक सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर मृतात्मा को श्रद्धांजली देकर रैली निकाली। रैली में नो सेफ्टी नो ड्यूटी , वी वांट जस्टिस, न्याय नहीं तो काम नहीं के नारों के साथ बालोद के चिकित्सकों व नर्सों ने भाग लिया।

रैली के पश्चात् आयोजित सभा में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताया एवं प्रशासन से कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की। रैली में डॉ ए वी महेश्वर,डॉ आरकेश्रीमाली, डॉ तारेश रावटे,डॉ अजय साहू, डॉ चेतना महेश्वर,डॉ श्रीमती अश्विनी, डॉ बी आर क्लेडियस, डॉ पंकज सोरी,डॉ अमित, डॉ भारद्वाज डॉ सूर्या, डॉ आकांक्षा साहू एवं बालोद ज़िला चिकित्सालय के सभी डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।साथ ही इन्ही माँगो को लेकर पूरे देश के चिकित्सकों के साथ बालोद ज़िले के सभी प्राइवेट एवम् सरकारी चिकित्सक 17 अगस्त शनिवार को अपनी ओ पी डी में सेवाएँ नहीं देगें। लेकिन ज़िला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा सेवा जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page