तांदूला डैम के बेंद्राकोना मोड़ पर चाकू बाजी, एक की मौत

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की शाम को दल्लीराजहरा मार्ग पर तांदुला डैम के बेंद्राकोना मोड़ के पास चाकू बाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस स्कूटी क्रमांक CG 08 AA 6857 में सवार 3 अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा लिया था। जिसके जरिए फिर पुलिस ने तीसरे युवक को भी हिरासत में ले लिया है। मृतक युवक का नाम उमेश दुग्गा फरसकोट थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का निवासी है। उसके साथी नागेश गावड़े ने पुलिस पूछताछ में घटना के बारे में बताया। जिस पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रार्थी नागेश गावड़े पिता संतोष गावड़े उम्र 25 साल निवासी फरसकोट थाना भानुप्रतापपुर ने बताया कि 15 अगस्त को मैं अपने साथी वासुदेव कोला, पुनित सलाम, सुदीप सलाम तथा उमेश दुग्गा के साथ पांचो बालोद में स्त्री- 2 मूवी देखने 2 मोटर सायकल से आये थे । किन्तु थियेटर में हाऊस फुल होने से टिकट नहीं मिला फिर मैं अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 19 BD 6902 में अपने साथी वासुदेव कोला, उमेश दुग्गा तीनो बैठकर तथा दुसरे मोटर सायकल में पुनित सलाम तथा सुदीप सलाम बैठकर हमारे पीछे- पीछे वापस दल्ली राजहरा मार्ग से घर जा रहे थे । शाम करीबन 4 बजे दल्ली राजहरा मेनरोड़ में बेंदराकोना जाने वाली सड़क के पास में पहुंचे थे कि जंगल तरफ से 03 लड़के निकल कर रोड़ में अपने स्कूटी क्रमांक CG 08 AA 6857 को चढ़ा रहे थे । हम लोग अपने मोटर सायकल से धीरे- धीरे पीछे आ रहे साथी को देखते हुये जा रहे थे। इसी बीच वो तीनो लड़के जो अपने स्कूटी को जंगल की ओर से रोड़ में चढा रहे थे हम तीनो को देखकर इधर क्या देख रहे हो कहकर गालियां देने लगे। तब पीछे बैठा उमेश दुग्गा ने मुझे बोला गाड़ी को रोक, ये स्कूटी सवार हमे गाली दे रहे है। मैंने अपने गाड़ी को रोड़ पर ही रोका इतने में वो तीनो व्यक्ति अपने स्कूटी को लेकर हमारे पास आये तब उमेश दुग्गा ने बोला। हमे देखकर क्यों गाली गलौज कर रहे थे इतने में वो तीनो लड़के उमेश को मारपीट करने लगे तब वासुदेव कोला गाड़ी से उतर कर बीच बचाव करने गया । इतने में वो तीनो स्कूटी सवार लड़के, ज्यादा होसियार बनते हो बोल कर आज इनको निपटाते है निकाल चाकू बोलने लगे तब उनमें से लाल, काला, सफेद रंग का कपड़ा व काला पैंट पहना लड़का अपने पास रखे चाकू को निकाला और उमेश दुग्गा पर दो बार चाकू घुमाया उमेश दुग्गा अपने आप को बचाया और जैसे ही पीछे मुड़ा तब भाग रहा है बोलकर चाकू से जोर से जांघ में प्रहार किया चाकू को वहीं छोड़कर तीनो भागने लगे। तभी हमारे दो साथी पीछे थे वो भी वहां पर आ गये और वहां कुछ बालोद के लड़के उधर घूमने गये थे घटना को देखकर वहां पर आये और दौड़ते हुये तीनो में से दो लड़को को पकड़े। मैं और वासुदेव कोला देखे उमेश दुग्गा को चाकू से चोट आने से ज्यादा खुन निकल रहा था तुरंत उसे गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल बालोद लेकर आये जिसे डाक्टर ईलाज कर रिफर करने पर आगे के ईलाज के लिये वासुदेव एवं पुनित सलाम मेडिकल कालेज राजनांदगांव ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई । पुनित सलाम ने मुझे बताया है कि बालोद के लोकल लड़के जो उधर घुमने गये थे, उमेश दुग्गा को चाकू मारने वाले दो लड़को को पकड़ कर रखे थे, एक उनका साथी भाग गया था।