November 23, 2024

तहसील इकाई दल्ली राजहरा में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बालोद। जिला सर्व आदिवासी समाज , युवा प्रभाग एवं जनजाति शासकीय सेवक संघ के तत्वधान में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी 11 अगस्त को जिला स्तर का ब्लॉक इकाई दल्ली राजहरा में समाज के लोग हजारों की उपस्तिथि में ओपन एयर थियेटर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गोड़वाना भवन में सुबह 8 बजे बूढ़ा देव की सेव अर्जी के बाद सांस्कृतिक रैली आरंभ किया गया। पूरे जिले से समाज के युवा , युवतियो द्वारा रेलापाटा नृत्य, जल , जंगल और ज़मीन की हक अधिकार का नारा साथ ही हाथ में तख्ती में लिखे सन्देश और झाकी के माध्यम से आदिवासियो पर हो रहे अत्याचार को शासन और लोगो को अवगत कराया । पूरे जिले से समाज के मातृ शक्ति, पितृ शक्ति और युवा रैली में शामिल हुए और डीजे में नाचते गाते कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे । प्रस्तावना भाषण में सर्व आदिवासी के संरक्षक यू आर गंगराले ने कहा कि आदिवासी पर लगातार शोषण हो रहा है। हाल ही में पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा और उनके साथी द्वारा आदिवासी पत्रकार विनोद नेताम के साथ मारपीट किया गया।

समाज ने न्याय के लिए साथ खड़े रहने कि बात कही। इस तरह का घटना समाज के लिए चिंता का विषय है। प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज के विनोद नागवंशी ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी संविधानिक, संस्कृतिक अधिकार नाच गाना से प्रकट करता है। आजादी के 75 साल बाद भी आदिवासी गरीब है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार सिर्फ आदिवासी को नमक मिर्ची तेल चांवल और चपल्ल बाट रहा है । आजादी के पहले 258 रियासत में 250 आदिवासीयो का रियासत था जो कभी गुलाम नहीं हुआ । गड़मंडला गुलाम नहीं हुआ , शहीद सुखदेव पतार, शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह अपनी उपाधि वापस कर दी लेकिन ये गुलाम नहीं हुए , 9 अगस्त अंतरराष्ट्रीय दिवस पर DPR के 700 करोड़ में से एक रुपया का भी कोई शुभकामना संदेश नहीं आदिवासी को राष्ट्रपति द्वारा और राज्य स्तरीय आदिवासी दिवस रायपुर के इनडोर स्टेडियम पर जिनके मुख्य अतिथि वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव शाय जो बिना सूचना के अनुपस्थित रहे , बाकी जिले में भी राज्य मंत्रीयो का मुख्य अतिथि के रूप में अनुपस्थिति इस बात का संकेत देता है कि ये सभी समाज के विरोधी है और खुद समाज को बंटा हुआ बताते है। आपस में दोनों सरकार की लड़ाई इसमें आदिवासी ने जान गंवाई। संविधान बदलने की बात कही जाती है । सारे काननू , सारे नियम आदिवासी के लिए, आर्टिकल 13 (3) (क) को हम जीते है। पेशा कानून लागू होना चाहिए। ये तमाम बात कही गई।


गोड़वाना गोंड महासभा जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम ने संविधानिक अधिकारों से समाज को अवगत कराया। मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक डौंडीलोहारा अनिला भेड़िया ने अपने भाषण में समाज को अधिकारों के बारे में जानकारी होना चाहिए। नाच गाने के साथ मंच मे समाज के प्रमुखों द्वारा जो भी बाते कहीं जा रही है उसे बैठ कर सुनना और आदिवासी हॉस्टल में रह रहे बच्चों के लिए बेड गद्दा देने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष बौद्ध समाज हेमंत कांडे ने सभी को शिक्षा की जरुरत समाज को क्यों जरूरी है ये बताया। साथ ही समाज और मुख्य अतिथि विधायक को ज्ञापन सौंपा कि एक आदिवासी की संस्कृति रीति रिवाज अध्यन के लिए विश्व विद्यालय कांकेर लोकसभा के अंतर्गत हो ताकि लोग गहराई से जान सके। गोड़वाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अखबार राम कोर्राम ने भी छत्तीसगढ में आदिवासी के साथ हो रहे शोषण युवाओं को आरक्षण के कारण रोजगार से वंचित किया जा रहा है। अंतिम भाषण में कार्यक्रम के अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष तुका राम कोर्राम ने मुख्य अतिथि को डौंडीलोहारा जो 65% अनुसूचित क्षेत्र में आते है वो आने वाले समय में पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा तो इस बात से अवगत करवाया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे अश्वनी नायक शासकीय कर्मचारी संघ बालोद के महासचिव , चंद्रेश ठाकुर जन संपर्क अधिकारी बालोद, शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा, देवेंद्र साहू हमर राज पार्टी जिला अध्यक्ष, नेमीचंद कोमार्य जिला सदस्य प्रभारी हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष राधेशयम करियाम , सचिव महेश कोरेटी, कोषाध्यक्ष सोन साय नेताम , युवा प्रभाग अध्यक्ष ललित कांवरे, महिला प्रभाग अध्यक्ष बिंदा नाग , संतोष घराना ब्लॉक अध्यक्ष दल्ली राजहरा, तुलसी मरकाम वरिष्ठ सदस्य आत्मा राम कोडो अध्यक्ष गोड़वाना गोंड महासभा डौंडी सभी तहसील सर्कल के पदाधिकारी मातृ शक्तियां , युवा और सेवा दल उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सरजू राम कोर्राम ने दी।

You cannot copy content of this page