“आप” नेता पंकज जैन सहित ग्रामीणों ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए नंगूटोला आंगनबाड़ी केंद्र की समस्याओं एवं सुपरवाइजर को हटाने की मांग की
शासन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर नही है संवेदनशील – पंकज जैन (जिला मीडिया प्रभारी,आम आदमी पार्टी)
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को जल्द से जल्द नही हटाया गया,और केंद्र से जुड़ी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो,हम उग्र आंदोलन कर चक्काजाम करेंगे – ग्रामीण
बालोद (डौंडी लोहारा) :- सत्ता बदल गई लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली,छत्तीसगढ़ में कई जगह आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति अत्यधिक खराब है वहीं विभागीय अधिकारियों का समस्या पर ध्यान न देना नजरंदाजगी को दिखाता है। डौंडी लोहारा तहसील के ग्राम नंगूटोला,ग्राम पंचायत – भीमटोला के आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं की पूर्णतः कमी है,मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के नेताओ से संपर्क किया,मामले की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गंवरे,ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा,बूथ अध्यक्ष सुखित राम नायक सहित आप नेताओ ने ग्राम पहुंच स्थिति का जायजा लिया,जहां ग्राम पटेल , आशिब खान,रूपनलाल,रमजान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।नंगूटोला(ग्राम पंचायत भीमटोला) के आंगनबाड़ी केंद्र में असुरक्षा का माहौल है,बिजली का कनेक्शन खंबे से न करके,तार से किया गया है,जोकि हवा तूफान आने से नीचे गिरने का खतरा बना हुआ है,अगर इससे कोई अनहोनी हो गई तो जिम्मेदार कौन..? केंद्र के बाउंड्री सिर्फ सामने की तरफ है लेकिन दोनो तरफ खाली है,वहीं एक मिट्टी की दीवार है जोकि बारिश के दिनों में दुर्घटना का संकेत दे रहा है,केंद्र में शौचालय बना हुआ है जोकि पूर्ण ब्लॉक हो चुका है और उसका दरवाजा भी टूट चुका है,खिड़की की हालत खस्ता हो चुकी है,वहीं पीने के पानी वाली जगह पर इतनी गंदगी है की मानो पोषण से ज्यादा बीमारी का खतरा बना हुआ है,मामले की जानकारी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को होने के बावजूद उसे नजरंदाज करते रहे है,ऐसे में ग्रामीणों ने समस्या को लेकर शासन प्रशासन को सांकेतिक प्रदर्शन कर मांग की है की समस्याओं का समाधान जल्दी नही हुआ तो ग्रामीण जन आंदोलन करने बाध्य होंगे,वहीं सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव में हटाने की भी मांग ग्रामीण जनों ने की है,शासन प्रशासन मामले को त्वरित संज्ञान में नहीं लेता है तो ग्रामीण जन विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम करने बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अधिकारियों को समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, नाकि समस्याओं को नजर अंदाज करना चाहिए,पंकज जैन ने आला अधिकारियों से प्रश्न करते हुए कहा की बिजली कनेक्शन सुरक्षित रूप से नही होने से जानलेवा घटना होने की संभावना है,पानी पीने वाली जगह इतनी गन्दी और जर्जर है की पोषण के जगह प्रदूषण फैल जाए, शौच की व्यवस्था नही है केंद्र में,बच्चो को शौच लगे तो क्या केंद्र से बाहर जायेंगे बारिश के दिनों में,केंद्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम क्यों स्थापित नही है,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर इन सभी से अवगत है, किंतु क्या उन्होंने मामले को लेकर कोई ठोस कदम उठाए है..?ब्लॉक परियोजना अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे है या नही,अगर पहुंचे है तो क्या उन्हे यह समस्याएं नजर नहीं आई,अगर आई हो तो क्या कार्यवाही की गई बताए.?
आम आदमी के बच्चो की सुरक्षा का जिम्मा शासन प्रशासन कब लेगा,कब सावधानी बरती जाएगी,ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सुपरवाइजर को सेक्टर से हटाया जाए,साथ ही व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाए अन्यथा ग्रामीणों सहित आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम करने बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।