पारंपरिक चिकित्सक को प्रमाण पत्र का हुआ वितरण
बालोद। जिले के डौंडी ब्लॉक के कुसुमकसा ग्राम पंचायत में सोमवार को कुशल पारंपरिक चिकित्सको के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्री संजय बैस सहित सरपंच श्री शिवराम सिंन्द्रामें, पंच सदस्य श्री नितिन जैन के उपस्तिथि में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मिथलेश देशमुख(पिरामल फॉउंडेशन) ने बताया कि यह प्रमाण पत्र पारम्परिक ज्ञान को संरक्षित एवं सजोने का प्रयास है। यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वैक्षिक प्रमाण पत्र योजना के अंतर्गत किया जाता है। जिसमे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं उसके अधिकृत निकाय ट्रांस डिस्प्लनीर युनिवर्सिटी, बैंगलोर के द्वारा मूल्याकन किया गया है। जिसमे वैद्यों का मौखिक परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा, सत्यापन करने
के पश्चात उत्तीर्ण होने पर प्रदान किया जाता है। प्रमाण पत्र वितरण करते हुए माननीय जनपद पंचायत सदस्य जी ने बताया कि यह ज्ञान पारम्परिक रूप से चलते आ रही है, और इसको संजो कर रखना हमारी एवं आने वाली पीढी को रखने की जिम्मेदारी है। पीरामल फाउंडेशन के प्रमाणित करने के प्रयास सराहनीय है एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही इस अवसर सरपंच शिवराम सिन्द्रमे जी ने कहा कि यह प्रमाणपत्र वैध लोगों को कानूनी रूप से सहायक रहेगा एवम उन्हें स्वंतंत्र रूप से कार्य करने में सहायक होगा । इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कुल 9 वैद्यों को प्रमाणपत्र माननीय जनपद सदस्य जी व सरपंच , पंच के द्वारा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत सदस्य श्री संजय बैस एवं सरपंच श्री शिवराम सिंन्द्रामें, पंच सदस्य श्री नितिन जैन , सचिव नेम सिंग आलेंद्र ,एवं पंचायत के सदस्य, वरिष्ठ सदस्यगण एवं पिरामल फाउंडेशन से श्री लीलेश्वर कुमार (DPO) मिथलेश देशमुख,(DPC), शिवानंद मद्धेशिया, चेतन यादव, आकाश यादव, उन्नति साव एवं समस्त वैद्यराज की उपस्थित रहे।