संकुल केंद्र बड़गांव में हुआ मेगा बैठक (पीटीएम) का आयोजन,200 पालक हुए शामिल
डौंडी लोहारा। संकुल केंद्र बड़गांव में मेगा बैठक (पीटीएम) का आयोजन हुआ। जिसमें संकुल केंद्र बड़गांव से 5 प्राथमिक शाला व 2 माध्यमिक शाला के बच्चों के पालकगण एवं शिक्षक शिक्षिकायें सम्मिलित हुए। कार्यक्रम उदघाटन राष्ट्रगान व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। मेगा बैठक के 12 बिंदुओं पर बारी बारी से पालको के साथ चर्चा की गई व शासन के विभिन्न योजनाओं को पालकों को बताया गया। जिसमें निःशुल्क पाठ्यपुस्तक ,निःशुल्क गणवेश ,छात्रवृत्ति एवं मध्यान्ह भोजन आदि योजनाओं के बारे में पालकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षाअधिकारी श्री पीसी मरकले ,विकासखंड शिक्षाअधिकारी हिमांशु मिश्रा ,जिला नोडल अधिकारी जी का आगमन हुआ। सभी अधिकारीगण बारी-बारी से पालकों को सम्बोधित करते हुए मेगा बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाले। मेगा बैठक में उपस्थित पालकों के लिए संकुल स्तर पर न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। सभी पालकगण न्योता भोज में सम्मिलित हुए। मेगा बैठक में प्राचार्य जीतेन्द्र उईके,संकुल समन्वयक थानेश्वर साहू ,प्राथमिक शाला बड़गांव के प्रधानपाठक श्रीमती पुनेश सोनबरसा ,प्राथमिक शाला चिल्हाटीकला के प्रधान पाठक राजेश यादव ,प्राथमिक शाला डारागाव के प्रधान पाठक राजेंद्र नायक ,प्राथमिक शाला पार्री के प्रधान पाठक नरेश ओरेन्द्र ,प्राथमिक शाला खड़ेनाडीह के प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती कामना देशमुख ,माध्यमिक शाला बड़गांव के प्रधान पाठक बुधर दास जोशी ,माध्यमिक शाला चिल्हाटीकला के प्रधान पाठक रमन लाल धलेन्द्र एवं संकुल के शिक्षक शिक्षिकायें सम्मिलित हुए। वही शाला संचालन हेतु कुछ शिक्षकों को उपस्थित होने कहा गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षाअधिकारी एवं विकासखंड शिक्षाअधिकारी द्वारा सभी संकुल के शिक्षकों को बधाई दी गई। ततपश्चात संकुल समन्वयक द्वारा सभी पालकों को उल्लास शपथ दिलाया गया। साथ ही जिलाशिक्षाअधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में एक पेड़ माँ के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा सभी पालकों का आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री जीतेन्द्र उईके द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगीत के साथ मेगा बैठक (PTM)का समापन हुआ। बैठक में 200 पालक उपस्थित रहे।