November 21, 2024

खबर का असर : सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के जर्जर भवन से बच्चों को मिली आजादी, खाली कराया गया खतरों से भरा स्कूल, 460 बच्चे प्राइमरी, मिडिल स्कूल के भवन में बैठेंगे

वैकल्पिक इंतजाम से मिली कुछ राहत, पर नया भवन बनने का अभी है इंतजार, पहल के लिए बच्चों ने जताया डेली बालोद न्यूज का आभार

बालोद। बालोद ब्लाक के सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल की जर्जर हालत को लेकर हमने विगत दिनों खबर प्रकाशित की थी। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल पर भी इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग दिखाई गई थी कि कैसे वहां हर हर कमरा जर्जर हो चुका है। कई जगह मलबा गिरता रहता है। खतरों के बीच बच्चे और शिक्षक पढ़ाई करते हैं। इसी जगह पर पिछले हफ्ते जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर भी हुआ था लेकिन खुद स्कूल समस्या ग्रस्त है। इस बात को प्रमुखता से उठाया गया था। जिस पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने गंभीरता दिखाई और जिला शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पिछले दिनों डीईओ पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारी स्कूल का जायजा लेने पहुंचे और हालातो को देखकर तत्काल भवन को खाली कराया गया। बच्चों को अब प्राइमरी और मिडिल स्कूल सांकरा ज के भवन में शिफ्ट किया गया है।जहां अब दो पाली में कक्षाएं लगेगी। सुबह की पाली में प्राइमरी, मिडिल की कक्षाएं तो दोपहर 12 बजे से हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं लग रही है। जर्जर भवन से फिलहाल आजादी बच्चों को मिल गई है। अब उन्हें डरे सहमें रहकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। इस सुविधा के लिए बच्चों ने जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारी और डेली बालोद न्यूज़ का आभार जताया। बच्चों और शिक्षकों ने भी कहा कि विगत दिनों डेली बालोद न्यूज़ और अन्य मीडिया के जरिए मामले को प्रमुखता से उजागर किया गया था। जिसके बाद शासन प्रशासन ने भी तत्परता दिखाई। इसके पहले भी कई साल से जर्जर भवन में ही बच्चे बैठ रहे थे। स्कूल की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि मरम्मत के लायक भी नहीं बचा है। तो वहीं हमने इस बात का भी खुलासा किया था कि कैसे एक करोड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति और भूमि पूजन के बाद भी यहां नया भवन नहीं बन पाया है। अब बच्चों, पालकों और शिक्षकों को नए भवन के बनने का इंतजार है। फिलहाल वैकल्पिक रूप से प्राइमरी मिडिल में व्यवस्था बना दी गई है। इससे काफी हद तक बारिश में राहत तो मिल गई है। लेकिन समस्या समस्या का स्थाई हल अभी बाकी है। ग्रामीण भी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नया भवन उचित जगह पर बनना चाहिए। इधर अधिकारियों द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि नए बजट में उक्त कार्य शामिल किया गया है। बजट आते ही उसकी वित्त विभाग से अनुमति के साथ टेंडर और निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसा दावा पीडब्ल्यूडी के ईई एम प्रसाद ने किया है। अब सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के 460 बच्चे प्राइमरी, मिडिल के साथ-साथ प्रायोगिक कक्षा के नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं। जहां वे अब निर्भय होकर पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने कहा कि अब हमें पढ़ाई के दौरान मलबा गिरने, पानी टपकने का कोई डर नहीं रहता। जिस भवन में हमें शिफ्ट किया गया है वह मजबूत है। भय मुक्त होकर पढ़ाई कर रहे हैं।

दो पाली के कक्षा संचालित करने के निर्देश का तत्काल हुआ पालन

विगत दिनों हायर सेकेंडरी ज सांकरा का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी पी सी मरकले द्वारा किया गया। जिसमे कक्षा संचालन मे आ रही दिक्कत पर समस्त स्टॉफ से चर्चा किया गया। तदोपरांत दो पाली मे कक्षा संचालन हेतु निर्देशित किया गया। डीईओ के निर्देश पर तत्काल पालन किया गया और पूरे कमरे खाली करा कर कक्षा को दूसरे स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया। अब कक्षा का संचालन प्राथमिक व माध्यमिक शाला भवन में संचालित किया जा रहा है। प्रथम पाली मे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन किया जाता है। द्वितीय पाली मे हायर सेकेंडरी को लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निरीक्षण के दौरान नवीन यादव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही, प्राचार्य टी आर ठाकुर, संकुल समन्वयक बंधु ठाकुर व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

देखिए खबर की वीडियो

You cannot copy content of this page