November 21, 2024

नवा जतन: सेल्फी विद विषय वीर, तरौद स्कूल में चल रहा नया मुहीम

बालोद। राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति बेहतर वातावरण बनाने व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने नए-नए जतन किए जाते हैं। इसी कड़ी में नवाजतन के तहत शासकीय हाई स्कूल तरौद में वरिष्ठ व्याख्याता रघुनंदन गंगबोईर के द्वारा विद्यार्थियों के उपलब्धि की जानकारी प्रति दिवस समुदाय /पालको तक पहुंचे इस हेतु विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में सेल्फी विद विषय वीर योजना चलाई जा रही है। जिससे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं और शिक्षक के द्वारा चलाए जा रहे इस मूहीम में अपने आप को उत्साह के साथ शामिल करते हुए विषय वीर बनने के लिए घर से पढ़ाई करके आने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं ।

क्या है विषय वीर :-

विषयवीर उन मेहनती विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की योजना है जिससे बच्चे कक्षा में अध्यापन कराए जाने वाले अवधारणा एवं पाठ की तैयारी घर से करके आते हैं और उस के संबंध में कक्षा में जो बातें पूछी जाती है उसका सही जवाब देने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। इनके साथ-साथ अन्य विद्यार्थी भी कक्षा के वातावरण खुशहाल बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित हो रहे हैं ।

29 जुलाई 2024से प्रारंभ किए गए इस मुहिम में प्रथम दिवस कक्षा नवमी की छात्रा कुमारी दुर्गा ने विषय वीर के प्रश्न का सही जवाब देकर कक्षा के प्रथम विषय वीर होने का उपलब्धि हासिल किया। द्वितीय दिवस 30 जुलाई को इसी कक्षा के रुद्रकांत कुमार ने यह उपलब्धि हासिल किया ।विद्यालय परिवार की ओर से इन विद्यार्थियों को बधाई प्रदान की जाती है।

You cannot copy content of this page