35 पव्वा देशी प्लेन शराब एवं मोटर सायकल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, अर्जुन्दा पुलिस की कार्रवाई

बालोद| थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में शराब तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में  ग्राम मोहदीपाट निवासी होलू राम देवांगन और  कुमेश कुमार देवांगन के कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ गया। एसपी एस.आर.भगत के मार्गदर्शन, एएसपी अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उनि मनीष शेण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबीर के द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से देशी शराब दुकान अर्जुन्दा से अधिक मात्रा में शराब खरीदकर अवैध लाभ कमाने बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राम मटेवा की ओर निकल रहा है. सूचना तस्दीक पर गवाह को साथ लेकर घटना स्थ्ल ग्राम मटेवा चौके पास जाकर घेरी बंदी किया जो दो व्यक्ति मोटर सायकल में थे  जिन्हें  रोककर मोटर सायकल चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम कुमेश कुमार देवांगन पिता स्व0 कौशल देवांगन उम्र 37 साल मोहंदीपाट व पीछे बैठे व्यक्ति  का नाम पता पूछने पर अपना नाम होलू राम देवांगन पिता स्व0 घासी राम देवांगन उम्र 53 साल मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद का रहने वाला बताया, जो वाहन में रखे एक सफेद बोरी में 35 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.300 बल्क लीटर बरामद हुआ जिन्हें अलग अलग 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर शराब परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज व लाइसेंस एवं वाहन का दस्तावेज की मांग की जिसने लिखित में किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना लेख कर दिया। 35 पौवा देशी प्लेन शराब को मौके पर शीलबंद किया गया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया व मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  इस कार्यवाही में थाना अर्जुन्दा  उनि मनीष शेण्डे सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्रआर 535 विरेन्द्र साहू, आर429 भूपतदास मानिकपुरी, आर 178 दमन वर्मा, आरक्षक 453 भूपेन्द्र ठाकुर, मआर 195 अर्निका ठाकुर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

You cannot copy content of this page