गायत्री प्रज्ञापीठ डौंडीलोहारा में एक दिवसीय युवा जागरण शिविर कार्यक्रम सम्पन्न

बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञापीठ डौंडीलोहारा में एकदिवसीय युवा जागरण शिविर संपन्न हुआ।

जिसमें विकासखंड भर के 200 से अधिक युवाओं ने भाग लेकर अपने जीवन को संवारने का संकल्प लिया। इस शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण दल में मिलन सिन्हा ,तुलसी साहू ,कैलाशनाथ साहू ,पीलू राम साहू, विरेंद्र कुमार बघेल ,दुष्यंत कोलियारे ,सुमन साहू उपस्थित थे। विभिन्न विषयों कैरियर गाइडेंस, मेमोरी पावर बढ़ाने के उपाय, युवा शक्ति का सकारात्मक दिशा में उपयोग, भावी कार्य योजना पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं बाल संस्कारशाला विषयों पर विशेष चर्चा किया गया। विभिन्न गांवों से आए हुए युवा भाई बहनों का गांव स्तरीय मंडल गठन किया गया तथा मंडल को गांव में वृक्षारोपण, छोटे-छोटे बालकों को खेल खेल के साथ नैतिक शिक्षा देने के लिए बाल संस्कारशाला तथा सफाई अभियान चलाने हेतु प्रेरित एवं संकल्पित किया गया।इसी दौरान गायत्री परिवार महिला मंडल डौंडीलोहारा का पुनर्गठन किया गया। जिसके मंडल प्रभारी कुंती सहारे ,सह प्रभारी कौशिल्या बगमरिया बनाए गए।अंत में विकासखंड डौंडीलोहारा गायत्री परिवार के समन्वय भोलाराम साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यौवन एक संक्रमण काल होता है। बनने और बिगड़ने का बहुत विकट समय होता है। किसी भी तरीके से क्रांति करने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। हर युग में युग के अनुकूल संगठन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है । दुनिया में राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्रांति के लिए संगठन महत्वपूर्ण मानी जाती है तथा हम सबको संगठन में रहकर ही अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए ।आभार व्यक्त करते हुए गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी गोवर्धन उर्वशा ने कहा कि इस शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले युवा भाई बहनों तथा वरिष्ठ परिजनों का आभार ।ऐसा ही सफल आयोजन में हमेशा तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन लाल साहू,अशोक साहू ,अश्वनी साहू, सेवा राम मंडावी, गिरिवर कोलियारे,कुमार सिंह सहारे ,नागदंत नेताम ,विशंभर सिंह बगमरिया, पुराणिक लाल सोरी, कुंती सहारे, कौशल्या बघमरिया, रेखा साहू, खेमन झारिया, सावित्री कंवर, चेतना कंवर, तेजेश्वरी कंवर, विदेशी राम चौहान ,रेनू चौहान देव देवांगन यादराम साहू, केजू राम ईस्दा, मन्नू लाल प्रधान, तीरथ लाल अटल, शंकर यदु, कैलाश बारले, केसर यदु तथा ब्लॉक के सभी परिजनों का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page