भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ डौंडी द्वारा किया गया वृक्षारोपण
डौंडी : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय एवम् जिला संघ बालोद , जिलाशिक्षा अधिकारी पी सी मरकले, के आदेशानुसार ,जिला सचिव के एल गजेंद्र ,डी ओ सी प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन में स्थानीय संघ डौंडी द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विकासखंड स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड एवम् बीआरसीसी कार्यालय परिसर में फलदार एवम् छायादार वृक्ष रोपण अंतर्गत 7 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया |कार्यक्रम की थीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर रखा गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी डी मंडले, विशेष अतिथि एस चंद्राकर डिप्टी रेंजर डौंडी रहे।
अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस भारद्वाज ने किया । बीआरसीसी श्री सच्चिदानंद शर्मा , संकुल समन्वयक श्री सुरेन्द्र थुल, दुर्योधन मालिक के संयोजन में किया गया ।इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन वि.खं. सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स श्री सेवाराम प्रेमन ने प्रस्तुत किया । बीईओ श्री भारद्वाज ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के उद्देश्य और पौधों के संरक्षण एवं महत्व पर स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि, ने बच्चों को जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी से बचने वृक्षारोपण कर संरक्षण करने संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तनुजा बंजारे संयुक्त सचिवने किया। विकासखंड के अनेक विद्यालय कुआगोंदी, सुरडोंगर , भर्रीटोला,गुजरा , मां भवानी दल्लीराझारा,सेजेस डौंडी पटेली ,चिखलकसा , सेजेस नयाबाजार ,बालक डौंडी, सरस्वती शिशु मंदिर,की स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।