अपनी समस्याओं को लेकर अंशकालीन स्वीपर संघ ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
बालोद। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के जिला पदाधिकारियों ने विधायक संगीता सिन्हा से भेंट कर स्कूल सफाई कर्मचारियों को भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पदों पर समायोजित करने ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी पद जो अंशकालिन के रूप में स्वीकृत है उन्हें पूर्णकालिन करते हुए भृत्य के पदों पर समायोजित किया जाए। 2011 से सभी शासकीय शालाओं में स्कूल सफाई का कार्य करने के लिए शिक्षा सचिव के आदेशानुसार व लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर 22 मार्च 2011 नियमों के तहत कलेक्टर दर पर नियुक्ति किया गया है। जबकि हम लोगों को मात्र दो हजार 525 रुपये कलेक्टर दर पर दो घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा हमें 800 रुपये के बढोत्तरी के साथ वर्तमान में हमें कुल तीन हजार 325 रुपये दिया जा रहा है। हम लोगों का कार्य दो घंटा सुबह स्कूल खुलने के पहले व शाम चार बजे स्कूल बंद करने तक का रहता है। ऐसी स्थिति में दूसरी जगह मजदूरी करने के लिए नहीं जा पाते हैं। हम लोगों को अपने परिवार की अच्छी परवरिश, स्वास्थ्य और बच्चों की अच्छी पढ़ाई को लेकर हमेशा चिंता रहती है। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राकेश कलिहारी, सचिव दीनबंधु साहू, कोषाध्यक्ष गंभीर साहू, संरक्षक शंभु साहू, रूपेश सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।