B.S पब्लिक स्कूल में हर्षाेल्लास से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
पार्षद और भाजपा महामंत्री ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का फूलमाला से और तिलक लगाकर किया गया स्वागत
बालोद जिला : बालोद शहर 17 विद्यालयों में बुधवार को हर्षाेल्लास से शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन बालोद जिला मुख्यालय के बालोद शहर स्थित B . S.पब्लिक स्कूल में किया गया।यहां कमलेश सोनी ने बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर किया। इसके साथ ही नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य पुस्तक, व यूनिफॉर्म का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद कमलेश सोनी ने शाला प्रांगण में पौधरोपण किया। इसी कड़ी में भाजपा के महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी पिंटू सारथी राजेंद्र कानेकर साधना कानेकर वैभव वानखेडे मुकेश साहू साथ ही स्कूल के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।