राष्ट्रीय तायक्वांडो प्रतियोगिता के तीन खिलाड़ी हुए चयनित, असम में दिखायेंगे दम, तैयारी हेतु बहा रहे पसीना  

बालोद| जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद, से एक बार फिर राष्ट्रीय तायक्वांडो प्रतियोगिता जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक ओडिसा के चयनित हुए हैं जहां, एक बार बालोद जिला का  सिर ऊंचा हुआ, वहीं जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद से तीन प्रतिभागी शामिल हो रहें हैं, जिनमें जूनियर कैटेगरी से रितेश कुमार -45 किलो ग्राम, प्रसून वैष्णव – 48 किलोग्राम, तथा वेदांत साहू -73 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में शामिल होंगे. इनकी ट्रेनिंग इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद में होती है. .जहां ये प्रतिभागी तायक्वांडो क्योर्गी इवेंट में भाग लेंगे, इनसे पहले इन प्रतिभागियों ने नेशनल फेडरेशन गेम्स में भी भाग लिए हैं जहां अपना पदक सुनिश्चित किए थे.  जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के कोच खोगेश्वरी गेंद्र, यामिनी कौमार्य वासुदेव अपने सारे खिलाडियों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रहे हैं  ताकि ये अपना स्थान और ऊंचा उठा सकें, तथा आगामी नेशनल सब जूनियर, कैडेट कैटेगरी का प्रतियोगिता असम में होने जा रहा जिनके लिए सारे खिलाड़ी और प्रशिक्षक पसीना बहा रहे हैं.

You cannot copy content of this page