राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की महत्ता पर प्रकाश डाला, एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों ने बच्चों को सिखाने की ली चुनौती
गुंडरदेही| राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के द्वारा आयोजित चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण का प्रथम चरण गुण्डरदेही जोन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार यादव ए बीईओ श्रीमति श्रद्धा ठाकुर ने आगामी शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला तथा एफएलएन की सफलता के लिए विद्यालय प्रिंट रिच वातावरण, नेतृत्व क्षमता, पालक व सामुदायिक सहभागिता तथा प्रोत्साहन को महत्वपूर्ण बताया एवं समय के साथ सभी शिक्षकों को अपडेट रहने निर्देशित किया ।
डायट से संगीता साहू ने इस प्रशिक्षण को स्कूल में क्रियान्वयन कर प्रभावी परिणाम प्राप्त करने की अपेक्षा की। गुण्डरदेही ब्लॉक के बीआरसीसी किशोर साहू और एकेडमी कोऑर्डिनेटर सनत वर्मा और तीसरे दिन एलएलएफ से डीएसीउत्तम साहू ने बताया भाषा के चार खंड मौखिक भाषा ,डिकोडिंग, पठन,लेखन एवम गणित के चार खंड मौखिक गणित बातचीत,मुख्य दक्षता पर कार्य ,मुख्य दक्षता पर कौशल अभ्यास , खेल खेल में गणित के कौशल पर फोकस करते हुए इसके चार ब्लॉक मॉडल बताए एवं रोचक प्रभावी गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया कि शिक्षक स्वयं करके देखें एवं ऐसा करने के लिए बच्चों को भी प्रेरित करें, साथ ही प्रतिदिन कार्य योजना बनाना,तथा पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शीका का समन्वय करते हुए कहा कि इससे हमें प्रतिदिन यह ज्ञात होगा कि आज की कार्य योजना क्या है तथा इस पर कार्य करते हुए हम हर सप्ताह के अंत में मैने सीख लिया पर बच्चो का आकलन ,ट्रेकर में दर्ज करते हुए समूह निर्माण कैसे करे इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हो पाया। कमजोर बच्चों के लिए विषय मित्र, गली मित्र, लनिर्ग पिरामिड, पुस्तकालय प्रबंधन, नवा जतन, ई-जादूई पिटारा आदि पर कार्य करने की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सफलता के छह बिंदु 6ब अंतर्गत गहन चिंतन, सृजनात्मकता, सहयोग चुनौती लेते हुए कहा कि एफएलएन तकनीक के माध्यम से वे बच्चों को भाषाई एवं गणितीय कौशल देने में अवश्य ही कामयाब होंगे।
इसअवसर पर(SRG)श्रीलक्ष्मीनारायण साहू एवम शैलेंद्र पाण्डेय (DRG) सुभाष गजेंद्र,भूषण साहू,डॉ पुष्पलता चंद्राकर,गीतिका महोबिया,पूजा साहू, भारती सिंह,नीलकंठ पटेल,मीनू ठाकुर,सनत देशमुख,कृष्णकुमार सिंह,बिमलेश्वरि साहू,पितेश्वर साहू मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया । पहले चरण में 135 शिक्षको की सहभागिता रही। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण का दूसरा चरण 24 जून से प्रारंभ होगा।