वार्ड 12 के पार्षद राजू पटेल की उपस्थिति में आंगनबाड़ी में मना वजन त्यौहार

बालोद। बालोद के वार्ड 12 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय पार्षद राजू पटेल के मुख्य आतिथ्य में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों का वजन करके जानकारी दर्ज की गई। तो वही मुख्यातिथि राजू पटेल ने शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया । साथ ही कुपोषण से लड़ने के लिए सब की भागीदारी की अपील की और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। पार्षद राजू पटेल ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश के भविष्य बनाएंगे। इसलिए अभी से इनके पोषण स्तर का ध्यान रखना होगा। माता-पिता के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की इसमें अहम जिम्मेदारी होती है क्योंकि छोटे बच्चे अधिकतर समय आंगनबाड़ी केंद्रों में ही गुजारते हैं। ऐसे में उनके खान-पान को सही दिशा देने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है । वजन त्यौहार का उद्देश्य यही है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। वजन उत्सव में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी साहू, केसर साहू, सहायिका विमला गौतम, बिमलेश्वरी यादव, पदमा साहू द्रोपती ध्रुव, लिकेश्वरी आदि मौजूद रहे।