छत्तीसगढ़ मानस संगठन के विभिन्न जिला इकाईयों का चुनाव अरकार में संपन्न

गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरकार में छत्तीसगढ़ मानस संगठन की 23 वी राज्यस्तरीय बैठक हुई।

बैठक में मेजबान बालोद जिला के अलावा कांकेर,दुर्ग,धमतरी व राजनांदगांव के मानस प्रेमी सम्मिलित हुए। इस बैठक में सर्वसम्मति से बालोद,दुर्ग व धमतरी जिलों के नवीन

कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के राज्य स्तरीय चुनाव प्रभारी श्री हेमलाल साहू परसाही पाटन दुर्ग ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया ।

सर्वप्रथम चुनाव प्रक्रिया के नियमों व शर्तों की जानकारी दी गई। नामांकन फार्म सशुल्क जमा लेकर जांच की गई फिर जिलावार बैठक व्यवस्था देकर आपसी सहमति से निर्विरोध सारे चुनाव सम्पन्न कराए गए। इसी बैठक में बहुत जल्द आयोजित होने वाले व्याख्याकार उद्घोषक कार्यशाला के आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ सलाहकार श्री लल्लू राम वर्मा कोहका भिलाई को दी गई।उन्होंने सबके सामने आयोजन की रूपरेखा रखी।यह कार्यशाला दो दिवसीय आवासीय होगा। इसके लिये 500 रु शुल्क जमा करना होगा। यह सरगुजा बिलासपुर सम्भाग में होगा यदि वहां न हो सके तो दुर्ग सम्भाग में होगा।आगामी राज्यस्तरीय बैठक में फिर से एक साथ तीन जिलों के पदाधिकारियों का मनोनयन होगा। बहुत जल्द यह बैठक होगी। प्रांतीय अध्यक्ष श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत ,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू उत्तर बस्तर कांकेर महासचिव श्रीमती राधा मोहन साहू , वरिष्ठ सलाहकार श्री मोहन साहू , राज्य मीडिया प्रभारी श्री दुखहरण साहू , श्री वेदप्रकाश वर्मा डोटोपार संरक्षक,प्रचार सचिव श्रीमती बसंती यादव हाराडुला चारामा ,श्री जितेंद्र सिंह राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालोद परसुली महेंद्र कुमार पन्त गरियाबंद,चंद्रशेखर सिंह ठाकुर बेमेतरा,धनुष राम यादव उतई, मनमोहन साहू कोलयारी, जयप्रकाश साहू जोरातराई, किशोर कुमार साहू करगाडीह,गंगाधर साहू जगतरा,बिसम्बर सिन्हा परसोदा, ओमप्रकाश वारदे रीवागहन,कुंजलाल साहू हीरापुर, बसंती यादव हाराडुला चारामा,महेश कुमार साहू परसदा, मनोज कुमार भारती सोरम, घनश्याम पटेल गाढाड़ीह, डिगेश्वर नौरंग तिलोदा शारदादास मानिकपुरी भखारा,गणराज गुरूपंच भिरई ,नितेश मानिकपुरी भखारा, राममिलन साहू भंवरमरा, राजेश साहू सिलौटी,योगेंद्र ठाकुर नगरी, दिनेश्वर गंगबेर जेवरतला,सरोज सोनबेर जेवरतला समेत स्थानीय मानस मण्डली से टिकेश्वर साहू, डोमेन्द्र कुमार साहू,ललित कुमार यादव,मुकेश कुमार यादव,भावेश कुमार,डामेंद्र साहू, निर्भय कुमार,पूनम साहू, नागेश कुमार,प्रमेश कुमार,धीरज कुमार,डामेंद्र साहू,हेम सिंह पटेल,राहुल सिन्हा, चन्द्रभान निषाद,दानेश्वर निषाद 74 की संख्या में मानस प्रेमी मौजूद रहे।
मध्यभारत के सबसे बड़े संगठन जो अब राष्ट्रीय संगठन बन चुका है। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रदेश स्तरीय इस बैठक की शुरुआत भगवान श्री रामचन्द्र जी की दिव्य दरबार की भव्य पूजन -अर्चन से हुई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ मानस संगठन की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक बात की । उन्होंने आय- व्यय,आडिट इत्यादि की भी जानकारी दी। मानस संगठन से जुड़े हर व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे रोपने और उसे संरक्षित करने का निवेदन किया। पीपल, बरगद, नीम,करंज इत्यादि ज्यादा आक्सीजन देने वाले पौधों को रोपने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन लल्लू राम वर्मा वरिष्ठ सलाहकार कोहका भिलाई ने की ।लोगों ने उनके हास्य- व्यंग आधारित संचालन का भी मजा लिया। बालोद,दुर्ग,धमतरी,कांकेर,
राजनांदगांव इत्यादि जिलों से मानस प्रेमी इस बैठक में शामिल हुए। दुर्ग जिला से धनुष राम यादव अध्यक्ष ओमप्रकाश वारदे महासचिव,मनोज भारती कोषाध्यक्ष किशोर साहू वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त हुए।बालोद जिला से गंगाधर साहू जगतरा अध्यक्ष,दिनेश्वर गंगबेर जेवरतला कोषाध्यक्ष, डॉक्टर बिसम्बर सिन्हा सचिव,श्री कुंजराम साहू सहसचिव,श्री महेश साहू वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त हुए। इसी तरह धमतरी जिला से शारदादास मानिकपुरी अध्यक्ष,जयप्रकाश साहू जोरातरई उपाध्यक्ष,राममिलन साहू भँवरमरा प्रचार सचिव नियुक्त हुए शेष पदों पर महिला- पुरुष की संख्या को ध्यान में रखकर सभी विकासखण्ड को समान प्रतिनिधित्व मिले इस प्रकार मनोनयन जिला कमेटी और आजीवन सदस्यों की कमेटी मिलकर करेगी। सभी जिला से निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सबको क्रमशः उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया गया।
अध्यक्षगणों को विभिन्न प्रपत्र भी वितरित किये गए।इस बैठक में मानस जुड़े 72 लोग शामिल हुए।
इस बैठक के अंत मे प्रांतीय महासचिव श्रीमती राधामोहन साहू ने कहा कि अन्य सभी संगठन छत्तीसगढ़ मानस संगठन की नीतियों का अनुकरण कर रही है। सभी वृक्षारोपण ,स्वच्छता,नारी जागरण,अंध श्रद्धा निर्मूलन इत्यादि हमारे सप्तरंगी योजना के लक्ष्यों को लागू कर रहे हैं,हमारे प्रांतीय अध्यक्ष महोदय श्री राजपूत जी ने सामाजिक सुधार के बहुत से कार्य देश भर में प्रसारित कर दिया है।इसके बहुत से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ग्राम अरकार से श्री राम अनुराग मानस मण्डली और श्री राम आदर्श मानस मण्डली को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। दोनो मण्डली ने मिलकर एक यादगार आयोजन को मूर्तरूप दिया।बहुत से मंडलियों को पंजीयन प्रमाण -पत्र व रसीद भी वितरित भी किया गया।श्रीमती सुनीता साहू प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर बस्तर कांकेर ने सभी मानस प्रेमियों को अधिक से अधिक पंजीयन व नवीनीकरण कराने की बात कही ताकि संगठन आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।उन्होंने ऑनलाइन मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ मानस संगठन का समस्त लेन देन राज्य के खाते में करें किसी व्यक्ति को न दें।

कार्यक्रम को मनमोहन साहू प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार धमतरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने श्रीराम- सेतु पत्रिका के द्वितीय अंक के प्रकाशन के लिए दिलखोलकर आर्थिक सहयोग की मांग भी की। वे इस वर्ष पत्रिका में विज्ञापन दाताओं को भी जुड़ने की बात कह रहे थे। पिछले वर्ष पत्रिका 3500 नग प्रकाशित हुई इस बार 5000 प्रति प्रकाशित किया जाएगा। जिन मण्डली ने अभी तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण नही कराया है वो शीघ्र पंजीयन का नवीनीकरण कराए।

अंत मे जगत नियंता भगवान श्रीरामचन्द्र जी की आरती और प्रसाद वितरण के बाद इस बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।यह जानकारी राज्य के मीडिया प्रभारी दुखहरण साहू ने दी।

You cannot copy content of this page