भोथीपार के कबड्डी प्रतियोगिता में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
गुंडरदेही । ग्राम भोथीपार में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक टीमों ने शिरकत किया।वही इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
आयोजन में शामिल होने आए खिलाड़ियों का खेल कौशल देखने न केवल भोथीपार बल्कि समूचे अंचल से खेलप्रेमी दर्शक पहुंचे थे। प्रतियोगिता में बाहर के भी प्रतिभावान खिलाड़ी शिरकत किए। जिनके बेहतर खेल का आनंद दर्शक एवम ग्रामीणजनों ने उठाया। इस दौरान समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि प्रतिवर्ष यह आयोजन समिति के द्वारा ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आसपास व दूर दराज के अनेक टीम भाग लेते हैं और आयोजन की भव्यता लगातार बढ़ रही है।इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का यह आयोजन अपने आप में भव्य प्रतीत हो रही है। उन्होंने खिलाड़ियों व आयोजन समिति को आश्वस्त करते हुए बताया कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आपके सुख दुख एवं प्रत्येक आयोजनों में सहभागी बनना मेरा कर्तव्य है। आपकी सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। वही उन्होंने सफल आयोजन एवम बेहतर खेल प्रदर्शन हेतु आयोजन समिति एवं प्रतियोगी टीमों को शुभकामनायें प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा, सरपंच संत राम चंद्राकर नेम लाल यादव विशिष्ट अतिथि कामेश्वर मंडावी,एवल सिंह मंडावी, ताजुराम साहू,गोपीराम साहू, लेखराम साहू पोषण साहू युवा नेता आदि शामिल थे। प्रतियोगिता में पहला स्थान भिराई की टीम, दूसरे स्थान पर भालुकोंहा की टीम रही। जिसे अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया।