Thu. Sep 19th, 2024

सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में हुए घटना के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने किया गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, दहन से पहले पुतला छीन ले गई पुलिस

बालोद। बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बाला बोकड़े के नेतृत्व में गिराैदपुरी

की घटना के मामले में गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
कुछ दिनों पहले कुछ उपद्रवियों द्वारा गिरौदपुरी धाम के पास पवित्र अमर गुफा में स्थित जैतखंभ की तोड़फोड़ की थी। दरअसल इस जैतखाम को सतनामी समाज का एक पवित्र प्रतीक के रूप में मानते हैं

और उक्त जिले में हुए घटना को लेकर प्रदेश में सतनामी समाज शांत और जय सतनाम सत्य की राह में चलने वाला समाज है, मगर जिस समुदाय के धार्मिक स्थल बघिन गुफा में धार्मिक चिन्ह जैतखाम को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन ज़ब समाज आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे तो उनके ऊपर आंसू गैस पानी की बौचार छोड़ा गया। प्रदेश सरकार को समाज को इंसाफ दिलाने के बजाय उन पर लाठी चार्ज करना प्रदेश सरकार की सोच को दर्शाता है। जिसके विरोध में मंगलवार को दोपहर 1 बजे युवा कांग्रेस ने जय स्तंभ चौक बालोद में गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गृहमंत्री का पुतला फूकने के लिए जैसे ही युवा कांग्रेस भवन से निकले तो पुलिस प्रशासन ने पुलता छीनने की कोशिश की। अंततः युवा कांग्रेस और पुलिस बल के बीच झूम झटकी करते हुए पुतला छीन लिया गया। फिर युवा कांग्रेस नारेबाजी ,विरोध प्रदर्शन करते हुए 10 मिनट तक चौक पर खड़ी रही। प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस के प्रशासनिक महामंत्री आदित्य दुबे, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव वैभव शर्मा, विधानसभा के उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, महासचिव देवेंद्र साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहनीश पारकर, फरहान खान, आयुष सिंह राजपूत, गजेन्द्र ढीमर, अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष फैज अली, आबिद खान, शदाप कुरैशी, रोशन साहु, समस्त युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page