प्रधानपाठक पदोन्नति की पदांकन काउंसिलिंग, लंबित एरियर्स,सीजीपीएफ पासबुक संधारण, संविलियन को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
प्रधानपाठक पदोन्नति पदांकन काउंसिलिंग जल्द होगी.. डीईओ ने किया आश्वस्त
जिला व विकास खंड स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक भी जल्द होगी
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिले में कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री पी सी मरकले से कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आचार संहिता के पूर्व सहायक शिक्षक एल बी से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पदोन्नति के पश्चात अब आचार संहिता हटने उपरांत पदांकन हेतु काउंसिलिंग शीघ्र करने, जिले में कार्यरत सभी शिक्षक (एल बी) संवर्ग के लिए अप्रैल 2022 से लागू पुरानी पेंशन योजना अंतर्गत कटौती राशि का सीजीपीएफ पासबुक संधारण करने,संविलियन के पूर्व के सभी प्रकार के लंबित एरियर्स का भुगतान करने, जिसमें सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक 9 माह के लंबित डीए एरियर्स, समयमान व पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स, स्कूल शिक्षा के शिक्षकों के समयमान वेतनमान के लंबित एरियर्स सहित परिवीक्षा अवधि के एरियर्स के भुगतान शीघ्र करने ,चोवेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक एल बी,शास प्राथमिक शाला टेंगना (बरपारा) के लंबित संविलियन की कार्यवाही करने तथा जिला व विकास खंड स्तर पर समस्याओं पर चर्चा व निराकरण हेतु परामर्श दात्री समिति की बैठक आहुत करने व सेवा पुस्तिका संधारण के के लिए शिविर आयोजित कर कार्यवाही करने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारी द्वारा सभी विषयों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारी ने प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति की पदांकन हेतु काउंसिलिंग जल्द करने का आश्वासन दिया। सीजीपीएफ पासबुक संधारण हेतु जल्द निर्देश जारी करने व जिला व ब्लॉक स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक रखने का भी आश्वासन अधिकारी द्वारा दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, ब्लॉक अध्यक्ष गुरूर सूरज गोपाल गंगबेर, डौंडी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र कुमार रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष अविनाश साहू, लेखराम साहू, जिला आई टी सेल प्रभारी हरीश साहू, चोवेश कुमार साहू, मनहरण साहू,कुलभूषण साहू, कामता प्रसाद साहू शामिल थे।