पुलिस प्रशासन लगा रही कालेज में वित्तीय जागरूकता की क्लास, ताकि ना हो अपराध
खेरथा में हुआ आयोजन, छात्रों ने जाना सुरक्षा के उपाय
बालोद। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वित्तीय जागरूकता पर कार्यशाला ’’ में शासकीय महाविद्यालय खेरथा के छात्र-छात्राओं को साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट आदि की
जानकारी पुलिस और साइबर टीम द्वारा दी गई। इस दौरान महिलाओं/युवतियों के मोबाईल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप भी डाउनलोड कराकर उसके उपयोग की जानकारी दी गई।
यातायात नियम , हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के संबध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन व देवांश राठौर एसडीओपी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल टीम व महिला सेल बालोद की संयुक्त टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय खेरथा में प्रोफसर एवं छात्र/छात्राओं को साईबर सुरक्षा, साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट, की जानकारी दी गई।
बताया किस तरह से हो रहें हैं अपराध
साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राईम हेल्फ लाईन नं. 1930 की जानकारी दी गई ।
महिलाओं और बाल अपराधों के बारे में भी बताया गया
महिला सेल बालोद के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराकर जागरूक किया गया।
यह रहें मौजूद
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी देवांशसिंह राठौर महिला सेल से सउनि सीता गोस्वामी महिला आर. द्रोपति साहू, सायबर सेल बालोद से प्रधान आर रूम लाल चुरेंद्र, आर रविकांत गंधर्व शासकीय महाविद्यालय खेरथा से डॉ. यासर कुरैशी प्राचार्य, पी आई आई डॉ. सुनील कुमेटी, डॉ. एल.एस. गजपाल, प्रशासनिक सहा. टकेश्वर साहू, विकास साहू, उपस्थित रहे।