बालोद। युवा कोयतूर भिलाई रक्तदान टीम के तहत युवा कोयतुर भिलाई के रक्तदाता डेविड मंडावी के द्वारा इमरजेंसी केस में अपना बहुमूल्य बी + 12वां रक्तदान जिला अस्पताल दुर्ग में वारुणी ठाकुर के लिए किया। इस नेक कार्य के लिए डेविड मंडावी को लोगों ने धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। डेविड ने कहा अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं तो हमसे जुड़िए। युवा कोयतुर भिलाई ब्लड डोनेशन विंग से संपर्क करें। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है”।