Sat. Sep 21st, 2024

14 जून आगामी कार्यक्रम के संबंध में छात्र युवा मंच परिवार का बैठक हुआ संपन्न

राजनांदगांव – जब तक है जान तब तक हम स्वयं करेंगे रक्तदान और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे ।
छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आगामी 14 जून रक्तदान शिविर के संबंधित बैठक का आयोजन किया गया है ।
जिसमें छत्तीसगढ़ के इतिहास में छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 94वाॅ रक्तदान शिविर की तैयारी और रूप रेखा के विषय में चर्चा किया है ।

प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बताया कि संगठन निरंतर रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिए कार्य कर रही है साल भर लोगों की मदद और रक्त की कमी से किसी की जान ना जाएं ऐसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर संगठन कार्य कर रहे है आज छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक रखा गया था जिसमें आगामी कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जा सकता और उसकी रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक रखा गया था जिसमें सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही साथ रक्तदान शिविर के पहले शिविर स्थान पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

जिसे वहां के स्थानीय लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें

छात्र युवा मंच परिवार द्वारा ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन 32 से ज्यादा बच्चे इस शिविर में शामिल होकर अपना व्यक्तिगत विकास कर रहे हैं । जैसे स्कूलों की छुट्टी शुरुआत होता है तो बड़े बड़े देशों और शहरों के लोग अपने बच्चों को समर कैंप भेजते है ताकि वहा जाकर नया लोगो से मिले नई नई एक्टिविटी सीखें इसके लिए लोग काफी पैसे भी खर्च करते हैं ।

संगठन द्वारा ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास बिल्कुल निशुल्क शीतला माता गार्डन राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है जिसमें आप स्थानीय लोग शामिल होकर अपने बच्चों का व्यक्तित्व विकास करें और उनको नई नई एक्टिविटी सीखने का अवसर दें।

आज के साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन, प्रदेश प्रमुख लोकेश बारापात्रे प्रदेश छत्रपति शिवाजी रक्तवीर मंच, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे छात्र युवा मंच, दिग्विजय महाविद्यालय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page