बालोद। भारतीय बौद्ध समाज झींका एवं परीक्षेत्रीय भारतीय बौद्ध समाज टिकरी (अर्जुंदा) द्वारा आयोजित “भगवान गौतम बुद्ध मूर्ति अनावरण” में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान गौतम बुद्ध मूर्ति अनावरण किए। विधायक ने कहा कि प्रत्येक समाज में एकता और भाईचारे से रहे और गांव की उन्नति में अपना योगदान दें।
सभी जाति धर्म को अपने-अपने स्तर पर कार्य करने का अपने रहन-सहन व संस्कृति के अनुसार एक दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए। हमारे भारत की सांस्कृतिक परंपरा अनेकता में एकता को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने गौतम बुद्ध और बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों से आग्राह किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रमेश सुखदेवे , दिलीप मेश्राम , त्रिभुवन मोहन वासनिक , श्रीमती हिरमोतीन बघेल , श्रीमती आशा हुमने , कुलेश्वर प्रसाद सिन्हा , अलख राम यादव , प्रवीण लोन्हारे , शिवदयाल सिन्हा , गिरधर सिन्हा , महेंद्र कुमार रवि , परमानंद मेश्राम, सुनीता मेश्राम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।