November 22, 2024

विश्व चिंतन दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना, सेवा कार्य एवं राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

बालोद। राज्य कार्यालय के पत्र एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशन में विश्व चिंतन दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व सेवाकार्य एवं राज्य पुरस्कार सम्मान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र वितरित कर बेडेन पावेल

एवं लेडी पावेल के जन्मदिन पर प्रकृति की गोद तंदूला रिशोर्ट में जिला संघ बालोद ने भव्य आयोजन कर “सेवा धर्म हमारा” को चरितार्थ किया।

जिसमें राज्य कार्यालय की ओर से राज्य संगठन आयुक्त डॉ करुणा मसीह का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि श्री आर एल ठाकुर संयुक्त संचालक (दुर्ग संभाग) अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर, पदेन आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल के पी साव, संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष पुसतकर, जिला मुख्यालय आयुक्त डी आर गजेंद्र, सहायक संयुक्त संचालक श्री सत्यनारायण स्वामी एवं के के शुक्ला विकासखंड शिक्षाअधिकारी गुंडरदेही नवीन यादव, बीईओ डौंडीलोहारा हिमांशु मिश्रा, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू, मोहनी यादव सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद जिला सहायक परियोजना अधिकारी राजेश्वर कृदत्त, दुर्गेश नंदिनी यादव प्राचार्य सेजस दूधली, बालोद बी आर सी जितेद्र गजेंद्र अतिथेय स्वीकार उपस्थित रहे। समस्त अतिथि एवं जिला संघ के पदाधिकारी पहली बार सभी 6 विंग के बच्चों सहित अपने आप को प्रकृति के बीच पाकर तथा ऐसे आयोजन में शामिल होकर जिला संघ के सराहना करते रहे। मुख्य अतिथि महोदय संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर ने कहा जिस प्रकार स्काउटिंग की गतिविधि में बच्चे बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और नए नए सोपान तय करते है ठीक वैसे ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित करने आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ करुणा मशीह ने कहा बच्चों में सर्वज्ञ विकास करने के लिए स्काउटिंग की गतिविधियां सुनागरिक बनाने की एक कार्यशाला है जिसमें बालोद जिला अपनी गतिविधियों से प्रदेश भर में अग्रणी रहता है। राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को वार्षिक, बोर्ड परीक्षा में 10 अंक अतिरिक्त बोनस के रूप में प्राप्त होगा। जिला मुख्यालय आयुक्त डीआर गजेंद्र ने कहा स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां निजी तथा सार्वजनिक जीवन सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने का अवसर प्रदान कर सुनागरिकता का बोध कराती है। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के स्वागत भाषण, मंच संचालन जिला सचिव के एल गजेंद्र व रुपेन्द्र सिन्हा, प्रमाण पत्र वितरण को क्रमबद्ध सुश्री लिली पुष्पा इक्का, चंद्रशेखर दिल्लीवार,तनुजा बंजारे, अजय ठाकुर, किरण ठाकुर ने किया। अतिथियों ने चिंतन दिवस पर उद्बोधन दिया, श्री भुवन सिन्हा एल टी सदस्य के आभार के पश्चात भोजन मंत्र श्री मिलन सिन्हा के द्वारा तथा भोजन पश्चात सामूहिक रूप से प्रकृति भ्रमण निश्चित ही बच्चों के लिए प्रेरणादाई रही और उनमें आत्मविश्वास का जागरण हुआ एवं स्काउटिंग की गतिविधियों का विस्तार हुआ।

पूरे कार्यक्रम में लिंगेश्वर पब्लिक स्कूल के कलर पार्टी और लोहारा ब्लॉक के कब बुलबुल आकर्षण का केंद्र रहा। समस्त विकास खंड के सचिव एवं संयुक्त सचिव ने अपनी महती जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई तथा पूरे कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों के द्वारा भी अनुशासन पूर्ण रूप से दिखाई दिया। जिला संघ को अपने शासकीय सेवाकाल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां के साथ सहयोग करने वाले श्री योगेश्वर प्रसाद गांगुली, भोलाराम साहू श्रीमती कमला वर्मा, श्रीमती वारुणी दिल्लीवार को स्मृति चिन्ह देखकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया। श्रीमती मधुबाला कौशल को राज्य स्तर पर बेस्ट गाइडर के अवार्ड से सम्मान प्राप्त करने पर उपस्थित अतिथि एवं जिला संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जिले और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटर गाइडर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला संघ से सचिव के एल गजेंद्र जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर जिला संघ के एल टी सदस्य भुवन सिन्हा, मिलन सिन्हा विकासखंड सचिव डी डी साहू, सेवाराम प्रेमन, छगन बंशोर, चंद्रशेखर दिल्लीवार, रुपेन्द्र सिन्हा, नेमसिंग साहू, कौशल साहू, लूकेश्वर साहू, दीपा साहू तथा जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब और बुलबुल के लगभग 200 बच्चे एवं 50 प्रभारी उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों एवं अधिकारियों ने भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ बालोद के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए।

You cannot copy content of this page