विकासखण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता संपन्न
बालोद। बीआरसी भवन बालोद में विकासखण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमे प्राथमिक एवम् माध्यमिक शाला के पुस्तक वाचन की क्षमता जांची गई। प्रत्येक संकुल से प्रथम आए विद्यार्थी तथा प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए ।
स्पीड रीडिंग के लिए स्टोरी व्हीवर की पुस्तके ciia मैसूर की पुस्तके,मुस्कान पुस्तकालय एवं अखबार तथा पुस्तक का उपयोग किया गया ।प्रथम स्थान प्राथमिक विभाग कु .ईशा प्राथमिक शाला नेवारी खुर्द ने प्रथम स्थान बनाया।द्वितीय स्थान भार्गव लवकुश प्राथमिक शाला सिवनी ने द्वितीय स्थान बनाया। माध्यमिक विभाग से प्रथम स्थान कु नेहा साहू पूर्व माध्यमिक शाला मि. सांकरा संकुल जमरूवा। द्वितीय स्थान में कु हीना एमएस बिरेतरा संकुल बिरेतरा जो कि जिला स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विकास खण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में 24 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से प्रतिभागी बच्चे, प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए। जिसमें श्री बसंत बाघ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बालोद , श्री जितेंद्र गजेंद्र बी आर सी सी बालोद द्वारा अवलोकन किया गया इस अवसर पर सुश्री माया पवार बी ए सी एफ एल एन बालोद, श्री एच एल सिन्हा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जमरूवा कृष्णकांत यादव शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहगाटोला संकुल समन्वयक श्री लालरघुवीर सिंह ठाकुर, श्री छोटेलाल चंद्रकार ,श्री लोमस साहू ,श्री भीखू राम यादव, श्री कृष्णा प्रसाद तिवारी श्री पी धनंजय श्री टोमनलाल भुआर्य संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।