November 21, 2024

जिले में यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान दल्लीराजहरा में किया गया लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन

90 वाहन चालकों का बनाएं गए लर्निंग लायसेंस

नुक्कड नाटक के माध्यम से लाटाबोड़, अर्जुन्दा एवं गुण्डरदेही में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, डॉ. चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के पर्यवेक्षण में

यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील तिर्की के नेतृत्व में

यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान आज दिनांक 12.02.2023 को लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन अटल योग सदन पंजाब नेशनल बैंक के पास दल्लीराजहरा में परिवहन एवं पुलिस विभाग बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

इस शिविर में 90 वाहन चालक का लर्निंग लायसेंस बनाएं गए है। शिविर में छ.ग. श्रम जीवी पत्रकार संघ राजहरा, व्यापारी संघ राजहरा का विशेष सहयोंग रहा है।

‘‘बालोद के रंग’’ कला जत्था के कलाकारों एवं यातायात स्टॉफ द्वारा ग्राम लाटाबोड़, पुरूर, एवं गुरूर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद के लिए आगे आने हेतु

जागरूक किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने व दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावंे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।

इस लर्निंग लायसेंस शिविर में निरीक्षक श्री सुनील तिर्की थाना प्रभारी राजहरा, थाना राजहरा स्टॉफ, परविहन विभाग बालोद से जय प्रकाश साहू सहायक वर्ग 02, रवि कुमार सहायक वर्ग 02 तारेश कुमार हिरवानी, तुकेश साहू यातायात स्टॉफ राजहरा से सउनि प्रेमचंद यादव उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page