लंबे समय से ग्रामीण सहित युवा कांग्रेस ने किया था इस मुद्दे को लेकर आंदोलन, अब जाकर मिली सफलता
बालोद। झलमला में एक सरकारी जमीन पर बालोद के एक व्यापारी द्वारा किए गए अवैध कब्जा को प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई की। पहले तो उक्त व्यापारी शंकर लाल जैन निवासी सदर रोड बालोद को बेदखली कार्यवाही की सूचना नायब तहसीलदार के द्वारा 30 जनवरी से दे दी गई थी कि उन्हें स्वयं से पहले कब्जा हटाना है तो हटा दे वरना अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा 5 फरवरी को 11:00 बजे से की जाएगी। इसके बाद प्रशासन ने नोटिस के मुताबिक अपनी कार्यवाही जारी की। कुछ कब्जों को व्यापारी के पुत्र विकास जैन ने स्वयं से हटाया तो कुछ को प्रशासन के लोगों ने मिलकर हटाने में अहम भूमिका निभाई तो वही इस अवैध कब्जे को हटाए जाने पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। इस अवैध कब्जे को लेकर हमने ग्रामीणों के साथ मिलकर लंबा संघर्ष किया था। उसके लिए कई बार आंदोलन, धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल तक भी हमने किए थे। सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई के साथ अब जाकर इसमें सफलता मिली है ।उन्होंने इस लड़ाई में साथ देने वाले समस्त ग्रामीण और शासन प्रशासन का आभार भी जताया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम झलमला प. ह.न. 20 रा.नि.म. झलमला स्थित शासकीय भूमि ख. न. 1233/1 रकबा 0.48 हे. पर शंकर लाल जैन पिता भोमराज जैन निवासी सदर रोड़ बालोद द्वारा किये गये अतिक्रमण को न्यायालय नायब तहसीलदार बालोद के सूचना क० /371/9. । ना. तह. 2024 बालोद 31 जनवरी 2024 के अनुसार मौके पर नायब तहसीलदार बालोद करहीभदर, हल्का पटवारी २०, प.ह. 5,19,20,21, 22 मालजमादार – बालोद, अनावेदक की ओर से पुत्र विकास श्रीश्रीमाल, सरपंच ग्राम पंचायत झलमला, ग्राम पंचायत सचिव, पुलिस विभाग से सहायक उप निरिक्षक. वी एल साहू, आरक्षक मुकेश मरकाम, महिला आरक्षक नमिता यादव, विद्युत विभाग से लाइनमेन रामकुमार साहू, उद्यानिकी विभाग से वरिष्ट उद्यान अधीक्षक वाय. के ध्रुव, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधि, बी. के. साहू, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी व ग्राम के गणमान्य की उपस्थिति में स्थल पर ही अनावेदक के पुत्र विकाश श्रीश्री माल द्वारा लिखित में स्वेच्छा से अपना कब्जा छोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। शासकीय भूमि पर लगाये गये अनावेदक द्वारा उद्यान पेंड, पौधो को उद्यान विभाग के सुपुर्द किया गया विधुत विभाग द्वारा निर्मित संरचना से विधुत कनेक्शन को काटा गया। पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा स्थल माप कर चिन्हांकन किया गया। शासकीय भूमि पर स्थित गैर आवासीय संरचना से सभी सामानों को बाहर निकाला गया एवं अनावेदक के पुत्र विकाश श्रीश्री माल के सुपुर्द किया गया।
कब्जा हटाये जाने बाद ग्राम पंचायत द्वारा चूना एवं मार्किंग कर तार घेरा कर किया गया सुरक्षित
शासकीय भूमि पर स्थित संरचना के चारो ओर औषधिय पौधे लगे हुये थे अतः अधिहरण एवं सीलिंग के उपरान्त उद्यानिकी विभाग के अभिरक्षा में सुपुर्दगी हेतु चाबी सहित प्रदान किया गया। इस संबंध मे नजरी नक्शा संलग्न है। अनावेदक द्वारा लगाये गये तार घेरा को हटा कर स्थल में प्रवेश किया गया। शासकीय भूमि का चिन्हांकन उपरान्त एवं अनावेदक के पुत्र द्वारा स्वतः कब्जा हटाये जाने बाद ग्राम पंचायत द्वारा चूना एवं मार्किंग कर तार घेरा कर सुरक्षित किया गया। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी हारा संरचना के सुपुर्द के संबंध में आपत्ती दर्ज की गई। अतः स्थानीय ग्राम पंचायत के अभिरक्षा में अतिक्रमित भूमि पर स्थित संरचना को प्रदान किया गया। संरचना को भविष्य में किसी भी प्रकार के उपयोग मे लेने के लिये प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। ऐसा पंचनामा भी मौके पर तैयार किया ।