कलेक्टर ने उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा
बालोद।
कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुजगहन के समीप पीपरछेड़ी से लिमोरा रोड के बीच बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी से पुल निर्माण की वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर बताया कि यह पुल क्षेत्र वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पुल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके तहत निर्माण कार्य निरंतर जारी है। यह पुल 40 मीटर लम्बा होगा। साथ ही एप्रोच रोड बनाया जाएगा। इससे आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि पुल का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूर्व पूरा कराना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री योगेंद्र श्रीवास, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।