जगतरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन,ग्राम वासियों ने लिया योजनाओं का लाभ
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प, कहा केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राही ना रहे कोई वंचित
बालोद। केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत जगतरा पहुंचा।
जहां शासकीय विभागों के द्वारा योजनाओं की क्रमशः जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग से सैकड़ों लोगों ने विभिन्न जांच करवाए।
इलाज व दवाई लेते गए ।वही शिविर में 15 हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन तथा 50 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।
आम जनता के बीच लाभार्थियों ने अपने अनुभव बताएं। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राकेश छोटू यादव उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद ने कहा कि भारत परितंत्रता को पराजित कर निरंतर आगे बढ़ रहा है, बात एक स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर भारत की सामायिक विकास यात्रा की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है । यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का उद्देश्य उन्हें यह आश्वस्त करना है, कि सरकारी योजनाएं बिना भेदभाव या पक्षपात के सभी के लिए उपलब्ध है। इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन जैसी ऑन द स्पॉट सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। वंचितों तक पहुंचना – उन कमजोर लोगों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं के पात्र तो हैं लेकिन अभी तक उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यात्रा के दौरान सुनिश्चित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन करना, 25 जनवरी 2024 तक देश के हर जिले को छूते हुए 2.55 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों और 3600 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करना है।सड़क, दूर संचार ,बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। पीएमजेवाई सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन,100% टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जन धन योजना, आदि के लिए परिपूर्णता सुनिश्चित की जाएगी। शहर मंडल उपाध्यक्ष गिरजेश गुप्ता ने समस्त ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा की कार्यक्रम में आकर योजनाओं की जानकारी ले। अधिक से अधिक शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं विहान समूह की कार्यकर्ताओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि राकेश यादव ने स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाया। ग्राम पंचायत यात्रा के सरपंच गजेंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ,युवा भाजपा नेता अमित दुबे ,समाजसेवी मंगल मांडवी, उप सरपंच योगेश सिन्हा, आसाराम, राजू कौशिक, तुकाराम यादव सहित समस्त पंच व ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।