संत शिरोमणी गुरू घासीदास जी के जयंती के अवसर पर पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बालोद में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
बालोद।
आदिवासी विकास विभाग बालोद द्वारा 03 जनवरी को महान संत शिरोमणी गुरु घांसीदास जी के जयंती के उपलक्ष्य में परम पूज्य गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन से संबंधित छात्रों को गुरु घासीदास के सिद्धांतो का अनुसरण एवं जागरूक करने हुत पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बालोद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चंद्राकर ने बताया कि गुरू घांसीदास जीवनी के संबंध में पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, बालोद, पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बालोद एवं प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बालोद के छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कुमारी हेमलता प्रथम स्थान, कुमारी रेश्मी द्वितीय स्थान तथा कुमारी प्रेरणा नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामुहिक नृत्य में मंजू एवं साथी ने प्रथम, भानेश्वरी एवं साथी ने द्वितीय स्थान तथा रश्मि एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि चित्रकला में हर्षा नेे प्रथम, यामिनी ने द्वितीय एवं कुरोहणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।