November 22, 2024

डौंडीलोहारा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ

बालोद। विकसित भारत संकल्प यात्रा 2023_24की रथ यात्रा डौंडी लोहारा पहुंचने पर नगर पंचायत और अतिथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

नगर के लोगों ने समस्याओं के निराकरण करने के लिएअपनी उपस्थिति प्रदान की देखते ही देखते भीड़ उमड पडी।

इस अवसर पर. बहुत सारे विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंतागढ़ बस्तर वर्तमान में जिला सह प्रभारी है थे ।अध्यक्षता लोकेश्वरी गोपी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में देवेंद्र जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा, रूपेश सिन्हा मंडल अध्यक्ष भाजपा डौंडी लोहारा, विद्या शर्मा नगर पंचायत उपाध्यक्ष ,संदीप लोढ़ा मंडल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि डौंडी लोहारा, महावीर साहू जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा ,जसराज शर्मा जी जिला कार्यकारिणी सदस्य, धर्मेंद्र निषाद नगर प्रभारी भाजपा ,लाल नेवेन्द्र सिंह टेकाम युवा भाजपा नेता, लिलेन्द्र सिन्हा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, महावीर तातेड़ युवा भाजपा ,वीरेंद्र गायकवाड युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा, ममता शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4, सुभद्रा देवांगन सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 7, श्रीमती रहिमत कोषमा पार्षद वार्ड क्रमांक-8 ,श्रीमती सुभद्रा टांडेकर पार्षद वार्ड क्रमांक 10 ,श्रीमती। दशोदा भूआर्य पार्षद वार्ड क्रमांक 13 के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ -भारत माता तथा छत्तीसगढ़ी माता के तैल चित्र का पूजन अर्चना के साथ हुआ ।।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए लोकेश्वरी गोपी साहू ने- योजना से संबंधित बहुत सारे सवाल मुख्य अतिथि- भोजराज नाग से प्रश्न किया। जिसका उत्तर उन्होंने मोदी जी की गारंटी तथा स्वयं की गारंटी बताकर दिया। मुख्य अतिथि के आसंदी पर बोलते हुए भोजराज नाग ने कहा कि -हमारे सरकार की योजना हमारे देश में सुशासन व रामराज्य लाने की है जिसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि इस यात्रा का उद्देश्य 2047 ई तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है ।कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डॉक्टर बी .एल. साहसी ने किया। इस बीच उन्होंने उपस्थित समस्त गणमान्य गण ,वरिष्ठ गण माताओं,बहनों का तथा अतिथियों को और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई। तत्पश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत- पूर्णिमा देवांगन ने प्रधानमंत्री जी मातृत्व वंदना से हो रहे लाभ के बारे में बताया ,कुंती ने नोनी सुरक्षा के लाभ के संबंध में जानकारी दी, रेणुका सार्वा -ने रेडी टू ईट फूड से क्या लाभ हो रहा है के संबंध में बताया। संबंध में जो लाभ हो रहा के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वस्थ बालक -बालिका स्पर्धा प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमे पेमेश्वरी,अनिता ,सरिता प्रथम नगमा, लीना रत्ना दिवतीय , हिना धनेश्वरी तृतीय स्थान प्राप्त किए ।गोद भराई के अंतर्गत खेमलता, बसंती ,निर्मला सिंह ,धनेश्वरी ,नेहा।अन्न प्राशन के अंतर्गत सार्थक देहारी, जयांशु कंवर, यामिनी कोराम ,भाविका, मानवी, युवांश, दीक्षा विश्वकर्मा, उपस्थित थे। सुपोषण किट योजना के अंतर्गत भीमांशु निषाद, सोहिल यादव ,डामेश्वर, कान्हा कोसमा,लण्यांस आदि को किट प्रदान किया गया। लोकांक्षा सुष्मिता आर्य रिद्धि यादव दिव्यांशु आदि । छात्र-छात्राओं द्वारा इस बीच में सांस्कृतिक नित्य के माध्यम से स्वच्छता संबंधी नित्य कर सबको जागरूक करने का कार्य किया ।जिसमें मुख्य रूप से खुशबू एवं साथी ट्वेल्थ है हर्षित एवं साथी नाइंथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा, इसी क्रम में माध्यमिक विद्यालय की ओर से जागृति एवं साथी शासकीय प्राथमिक शाला डौंडी लोहारा की ओर संगीता एवं साथी। खुशमिता एवं साथी गोविता एवं साथी ,कुमकुम एवं साथी मीनाक्षी एवं साथी कन्या माध्यमिक विद्यालय की ओर से शानदार प्रस्तुति दी। अंत में हमारे मुख्य नगर पालिक अधिकारी ने आभार व्यक्त किया और इसी के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा हुई।

You cannot copy content of this page