A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

जिला सरपंच संघ बालोद की हुई बैठक, अवैध शराब बिक्री सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सरपंचों ने फिर की आवाज बुलंद

बालोद। जिला सरपंच संघ बालोद की बैठक विगत दिनों झलमला गंगा मैया मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से सरपंचों द्वारा विभिन्न विषयों पर कलेक्टर , विभाग प्रमुख उच्च अधिकारी व मंत्रालय में ज्ञापन देने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। जैसे

(1 )मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा किए गए निर्माण कार्य की राशि भुगतान अति शीघ्र किया जाए जो 6 महीने से रुका हुआ है, पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य की मूल्यांकन सत्यापन एवं एफ टी ओ, की कार्यवाही तत्काल पूर्ण किया जाए ताकि उचित समय में सरपंचों को सामग्री राशि की भुगतान किया जा सके। कुछ जनपद पंचायत में दो माह से एफ टी वो नहीं किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रहा है। मनरेगा मजदूर की मस्टरोल राशि की भुगतान किया जाए जो डेढ़ माह से भुगतान नहीं हुआ है उपरोक्त कारण से सरपंचों को विकास कार्य को आगे करने के लिए कठिनाई हो रहा है

(2) बालोद जिला के ग्रामीण परिक्षेत्र में अवैध शराब बिकना बंद किया जाए एवं चौक -चौराहे ,गली मोहल्ला, फुटपाथ हुआ चखना दुकान तथा सार्वजनिक जगह में बैठाकर शराब पीना पिलाना प्रतिबंधित किया जाए तथा कार्यवाही किया जाए। इसके लिए सभी पुलिस थाना में थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा कड़ाई से आदेश किया जाए। उक्त कारण से गांव में युवा पीढ़ी व पढ़ने वाले बच्चे बहुत जोरों से बिगड़ रहा है जिससे गाँव का भविष्य खराब होने की सम्भावना है।

(3) तहसील न्यायालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में सरपंचों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक कल्याणकारी एवं ग्राम विकास संबंधित पेंडिंग प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र निराकरण करने हेतु कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को आदेशित किया जाए। अब तक तहसीलदार द्वारा कोई भी प्रकरण में निर्णय नहीं किया गया है। राजस्व विभाग का सहयोग न मिलने के कारण सरपंच को बेवजह प्रताड़ित होना पड़ रहा है। तथा विकास कार्य में प्रभावित हो रहा है

(4) गांव में ठेकादार द्वारा किए जा रहे, नल जल योजना के लिए पानी टंकी पाइपलाइन के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए इंजीनियर के द्वारा अवलोकन कराया जाए तथा समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कड़ाई से कलेक्टर द्वारा ठेकेदार को आदेशित किया जाए। अधुरा कार्य कर गली मोहल्ला में गड्ढा कर छोड़ने के कारण ग्रामवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसके जिम्मेदार सरपंच को मान रहे तथा बेवजह सरपंच दुर भावना का शिकार हो रहा है।

(5) ठेकेदार द्वारा किए जा रहे स्कूलों का कार्य का निरीक्षण इंजीनियर द्वारा करवा कर गुणवत्तापूर्ण उसे समय में पूर्ण करने हेतु कलेक्टर के माध्यम से ठेकेदार के लिए आदेश जारी किया जाए। बहुत जगह कार्य अधुरा एवं गुणवत्ता हीन निर्मित है जिसके लिए ग्रामवासी सरपंच को जिम्मेदार समझ रहे हैं

(6) रुके हुए 15वें वित्त की राशि की किस्त को तत्काल ग्राम पंचायत में भेजने के लिए आदेश जारी किया जाए।सरपंच संघ की बैठक में मुख्य रूप से पोषण लाल देवांगन जिला अध्यक्ष सरपंच बालोद, डॉक्टर नारायण दास साहू संरक्षक जिला सरपंच संघ, मनीष गांधी सचिव जिला सरपंच संघ, जिला सरपंच संघ के उपाध्यक्ष चुकेश्वर साहू , गिरीश निर्मलकर , मंजू साहू , तेजराम साहू कोषाध्यक्ष , संतराम तारम सहसचिव जिला सरपंच संघ बालोद , अरुण साहू अध्यक्ष सरपंच संघ बालोद ब्लॉक , डोमन लाल देशमुख अध्यक्ष सरपंच संघ गुंडरदेही ब्लॉक, यशवंतपुरी गोस्वामी अध्यक्ष सरपंच संघ गुरुर ब्लॉक जिला सरपंच संघ की मीडिया प्रभारी दानेश्वर सिन्हा, रामेश्वर चंद्राकर , माधुरी ज्योति , जया साहू , किरण लोन्हरे , मीना रंगारी, एवनी साहू , सावित्री गजनायक , बालोद जिला के सभी ब्लॉक से सरपंच पदाधिकारी जिला सरपंच संघ के बैठक में सम्मिलित होकर सुझाव एवं सहमति प्रदान किये।

You cannot copy content of this page