डौंडी लोहारा विधानसभा में “आप” ने किया डोर टू डोर गारंटी कार्ड पहुंचाने का आयोजन
डोर टू डोर कैंपेन में “आप” कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचाए केजरीवाल का गारंटी कार्ड
केजरीवाल की गारंटी कार्ड से क्षेत्र की जनता को कराया अवगत,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का आगाज करने “आप” चुनावी मैदान में तैनात
बालोद/डौंडी लोहारा । डौंडी लोहारा विधानसभा के ग्राम कुदारी दल्ली, करतूटोला,मंगचूवा और कोडेकसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा केजरीवाल के गारंटी कार्ड को घर घर पहुंचाने डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया,
जिसमे कांकेर लोकसभा सचिव एवम राष्ट्रीय परिसर सदस्य दीपक आरदे ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, वेद किसन,रोमन सहारे,सुखीत राम नायक, मंगचुवा ब्लॉक अध्यक्ष। राजेंद्र कावरे,अकबर,दिनेश उसेंडी,पवन देशमुख सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मैदान में उतरे और चुनावी शंखनाद करते हुए चुनाव की रणभूमि में पैर पसारते हुए जीत को अंजाम देने पूरा जोश लगाने में भिड़े।
छत्तीसगढ़ में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी का डोर टू डोर कैपेन से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को बहुत बड़ा झटका लगने के सार नजर आ रहा है,ऐसे में जनता का रुझान केजरीवाल के गारंटी कार्ड के प्रति सकारात्मकता भाजपा और कांग्रेस के लिए घातक साबित हो रही है।
लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने कहा की डौंडी लोहारा विधानसभा के वर्तमान विधायक के कार्य से क्षेत्र की जनता बिल्कुल भी खुश नही है,घर घर जाकर जब हमने केजरीवाल जी के गारंटी कार्ड को पहुंचाया तो उनसे बात चीत के दौरान पता चला कि वर्तमान विधायक सत्ता पाने के बाद क्षेत्र में कोई दौरा नही की और न ही कोई समस्या को जानने पहुंची,लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आ गया तो क्षेत्र में दौरा करना शुरू कर रही है लेकिन उनके सत्ता काल में क्षेत्र में किसी भी प्रकार से विकास के कार्य नही हुए,हमारे बच्चों को स्कूल जाने तक के लिए कमर तक पानी वाली जगह को पार कर आज भी जाना पढ़ रहा है,एक पुलिया तक का निर्माण नही कर पाई है,वहीं भाजपा के प्रत्याशी और उनके पूर्व सत्ता में बैठी सरकार से भी किसी भी प्रकार से इस क्षेत्र में विकास नही किया गया,क्षेत्र में अभी भी शिक्षा,स्वास्थ,पुलिया,सड़क,पानी,नाली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित होने से लोग परेशान नजर आए ऐसे में उनको तीसरा विकल्प की आवश्यकता है और ऐसे में आम आदमी पार्टी जैसी ईमानदार पार्टी अब छत्तीसगढ़ के लोगो के बीच एक बड़ा विश्वास कायम करते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जनता के साथ मिलकर चुनावी रणभूमि में विजय हेतु तैयार है।अब आम आदमी पार्टी की सरकार जनता खुद बनाएगी और छत्तीसगढ़ का विकास अब जनता खुद करेगी।
डौंडी लोहारा विधानसभा से आम आदमी पार्टी का विधायक जीत हासिल कर रहा है,ऐसा दावा भी लोकसभा सचिव दीपक आरदे द्वारा किया गया है।