ग्रामीण मंडल बालोद की मैराथन बैठक में शामिल हुए बिहार से आए भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू,संगठनात्मक कार्यों एवं चुनाव को लेकर मुखरता से रखी कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें
बालोद। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में अन्य राज्य में समर्थित भाजपा के विधायकों का दौरा कार्यक्रम बना हुआ है। जिसके तहत संजारी बालोद विधानसभा के लिए बिहार अमनौर के विधायक के कृष्ण कुमार मंटू का आगमन 22 तारीख से हुआ है। जो विधानसभा के प्रत्येक मंडलों की विधिवत बैठक लेकर कार्यकर्ताओं की हाल-चाल जान रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद बैठक कर्मा भवन घोटिया चौक झलमला में रखी गई थी। जहां कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विषयों पर बात रखी। जहां संगठन एवं आगामी चुनावी रणनीति पर सभी ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे एवं सामूहिक रूप से आगामी चुनाव में विजय दिलाने संकल्पित हुए।
आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल के जन विरोधी कार्ययोजना से परेशान होकर बरही निवासी डोमार मंडावी अपने परिवार सहित भाजपा में प्रवेश किया एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया। संघटनात्मक बैठक के दौरान पृथक पृथक मंगल कार्य समिति बैठक जनप्रतिनिधियों की बैठक, शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक को बूथ अध्यक्षों की बैठक अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेता बहुर सिंह रावटे के निवास पर भोजन किया। स्थानीय समुदाय के प्रमुखों के साथ चर्चा की।
पूरे कार्यक्रम में कृष्ण कुमार मंटू ,जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार , जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव,नरेश साहू कार्यक्रम सह प्रभारी, कार्यलय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव,मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू के साथ मण्डल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा थे। वही इस मण्डल के बूथों से वरिष्ठ नेता चमन लाल साहू, छगन देशमुख, प्रकाश नाहर, धरम साहू ,पूर्व मण्डल पालक ठाकुर, सुरेन्द्र देशमुख , प्रेमलता साहू, कृतिका साहू, खिलेश्वरी साहू, द्रोपती वर्मा, सीता साहू,कृष्णकुमार वर्मा,रामेश्वर पटेल,बहुर नेताम,मुरलीधर यदु,पार्थ साहू,गणेश राम, महेश्वरी ठाकुर, पूनम साहू, उर्मिला ,देवधर साहू,सुरेश गोयल,ओमप्रकाश, महेश्वर यादव,हरिराम साथिया,अशोक कुमार,धर्मेंद्र साहू,संतराम नेताम,विष्णु राम साहू,श्रवण कुमार देवांगन,रूखीराम साहू,लीलाधर साहू,कमलेश साहू,हेमंत यादव,हरीराम साहू,मोनू निर्मलकर,हेमराज बोदेलकर,दिनेश कुमार,चित्रा सिंह साहू,सेवक राम निषाद,हुमन लाल,कौशिक दसरू,राम साहू,ठन्डेश्वर हिरवानी,तेकराम टंडन,महेश पटेल,डोमार सिंह मांडवी,खिलावन देवांगन,खमन लाल,कचरू राम सिन्हा,दिनेश कुमार साहू,भूपेंद्र सिंह,खेलन राम साहू,रामपाल साहू,संतोष कुमार चौरे,लाल सिंह,साहू,धीराजी पटेल,मोहनलाल निर्मलकर,हेमंत कुमार साहू,शिवेंद्र देशमुख,कुलदीप यादव,हंस किशोर,सहदेव ठाकुर,कैतराम ठाकुर,कृपाराम साहू,कन्हैया लाल यादव,अजय ठाकुर,सुंदर राम आदि ने अपनी बात रखी।