सनौद पुलिस ने पकड़ा ढाई लाख रुपए का 36 किलो गांजा, राजस्थान पासिंग की कार से हो रही थी तस्करी
बालोद। 15 अगस्त को एम0सी0पी0 कार्यवाही के दौरान पुलिस को सूचना मिला की एक सफेद रंग की कार क्रमांक में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध लाभ कमाने धमतरी से गुण्डरदेही की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ थाना सनौद तिराहा चौक में चेक करने पर आरोपियान (01) अशोक प्रजापत पिता कन्हैया लाल उम्र 27 वर्ष, निवासी मंदिर गली घोबी मोहल्ला प्रतापनगर, भीलवाडा, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान (02) भगवान सिंह राजपूत पिता रामसिंग, उम्र 22 वर्ष, निवासी भवानी नगर, पावर हाउस के पीछे प्रतापनगर थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान के वाहन कार की तलाशी गवाहों के समक्ष ली गई, जो कार के डिक्की के पीछे रखे दो नग सफेद बोरी में 08 पैकेट खाखी भूरा रंग के सेलोटेप में लपेटा हुआ 36.09 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा नमीयुक्त कीमती 2,52,000 रू0, एक सफेद रंग की कार मारूति सुजुकी अल्टो मय चाबी कीमती 1,00,000 रू0, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, एस0बी0आई0 का ए0टी0एम0 व आधार कार्ड व दो नग टच स्क्रीन मोबाईल मय सीम कीमती 10,000 रू0, कुल जुमला 3,62,000 रू0 को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
स0उ0नि0 भुजबल साहू, स0उ0नि0 विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0क्र0 644 हिरदेराम कोलियारा, 597 योगेश्वर चंदानिया, आरक्षक क्र0 319 जितेन्द्र साहू, 239 राहुल देव गजपाल, 199 लोकेश सिन्हा, 50 पुलेश कटेन्द्र, 639 दीपक कतलम, 471 गौकरण यादव की भूमिका रही।