किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान न करने के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्थाई विद्युत कनेक्शन न देकर के जनता का रही है शोषण- किसान मोर्चा

बालोद- भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों के सिंचाई हेतू अस्थाई नलकुप बिजली कनेक्शन,किसानों के लिये स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग, घरेलू बिजली बिल में दो गुना वृध्दि तथा बिजली के अघोषित कटौती के विरोध में

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जनता के साथ किये वादा खिलाफी के लिये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज़िला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहु के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शित किया गया
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को स्थाई विद्युत कनेक्शन न देकर के,घरेलू बिजली बिल में दो गुना वृध्दि तथा बिजली के अघोषित कटौती

करके छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता का आर्थिक शोषण करके घोर अन्याय कर रही है हम इनके खिलाफ है ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 90% किसान निवासरत हैं लेकिन यहां पर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किसानों का वोट लेने हेतू अनेक प्रकार के वादे किये थे

उनमें से एक वादा किसानों को सिचाई हेतू नलकूपों में मोटर पंप संचालन हेतू स्थाई विद्युत कनेक्शन देने का था। जिसे साढ़े चार साल अवधि बीत जाने के बावजूद पुरा नहीं किया गया ।
छत्तीसगढ़ जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय के बिजली ऑफिस के सामने छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहु  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा  कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ हो रहे छलावा को दुर करके किसानो को सिचाई सुविधा जल्द से जल्द मुहैया कराई जाये तथा स्थाई कनेक्शन वर्षा ऋतु के पुर्व आवंटित किया जाय अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा किसानो के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करने हेतू बाध्य होगी ।

इस धरना प्रदर्शन संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रीतेश गांधी जगदीश देशमुख श्रीमती खिलेश्वरी साहू नरेश साहु किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष गंगबेर सालीक राम देशमुख मण्डल अध्यक्ष गुरूर कौशल साहु लोहारा मण्डल रूपेंद्र सिन्हा लाभार्थी प्रमुख किसान मोर्चे मुरली साहू

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र साहु जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा दिलीप कुल्हाले विकास साहु महिला मोर्चा नेत्री श्रीमति नीता साहु आदि ने सम्बोधन किया
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल मोटवानी यादराम साहू कमलेश सोनी जिला महामंत्री हेमन्त साहु उपाध्यक्ष टीकाराम सांवरे जिला मंत्री टूकेश्वर पांडेय धर्मेश साहू शंकर साहू जिला कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर सहकोषाध्यक्ष शिवेन्द्र देशमुख प्रचार प्रसार प्रमुख चित्रसेन साहू छगन साहू मंडल अध्यक्ष गण गणेश राम साहू ओंकार सिंह उमेश विश्वकर्मा दिनेश साहू राकेश बाफना सदानंद साहू विकास साहू श्रवण देवांगन शिव देवांगन संतराम ठाकुर संदीप सिन्हा भोला राम साहू गजेन्द्र यादव छबि कोरमा जालम विश्वकर्मा लाला निवेन्द्र टेकाम हितेश डोगरे टोकू साहु भूपत हटीले ओमप्रकाश राते हरिश चंद्रा साहू गोपेन्द्र यादव दानी राम साहू
सहित भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम तहसीलदार बालोद को ज्ञापन सौंपा गया
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हेमंत साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page