बीती रात हुई तेज आंधी तूफान से फसलों को हुआ नुकसान,किसान हुए चिंचित

गुरुर। ग्राम तितूरगहन एवं जिले में हुए तूफान एवं तेज अंधड बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है ।जिले में बीती गुरुवार को रात्रि में हुए तेज बारिश से करीबन चार सौ एकड़ में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक जागेश्वर किरण पंच ग्राम तितूरगहन में स्थिति देखने को मिला।

जिससे किसान काफी परेशान हुए हैं। बुरी तरह चौपट हुआ है। आंधी तूफान ने इस तरह कहर मचा दी की फसलों को ज्यादा ही नुकसान हुआ है।

आधे से ज्यादा धान जमीन पर गिर गया धान कटाई योग्य होने के बावजूद भी अब किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

धान की बालियां नीचे गिरने से काफी नुकसान हो रहा है, किसान को आर्थिक नुकसान हुआ है।धान की फ़सले तबाह हो चुकी है, इस तरह किसानो परेशानियों एवं जनधन की हानि हुई है।

You cannot copy content of this page