मण्डल सशक्तिकरण हेतु आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद शहर की बैठक हुई संपन्न
बालोद। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद की बैठक हुई जिसमें मंडल शक्तिकरण मुख्य विषय था तथा आने वाले समय में कई बड़े कार्यक्रम की योजना भी बनाई तथा बेरोजगारों को बिना किसी शर्त व नियम के बेरोजगारी भत्ता दिलवाने हेतु विभिन्न चर्चाएं की गई भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के अध्यक्ष रौनक कत्याल के नेतृत्व में यह बैठक सफल हुई जिसमे कई महतपूर्ण विषयो पर चर्चाएं हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रभारी श्री संदीप तिवारी जी सह प्रभारी कीर्तन मणिपाल जी विधानसभा प्रभारी पंकज चौधरी सह प्रभारी भूपेंद्र श्रीवास जी व जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे मौजूद रहे
जिनके मार्ग दर्शन में बैठक संपन्न हुई ।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला के मंत्री श्री शरद ठाकुर जी , रिंकु शर्मा जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकान निषाद जी , अजय बाफना जी , युवा मोर्चा जिला महामंत्री खेमलाल देवांगन जी , जिला उपाध्यक्ष संजय साहु जी, जिला मंत्री सोनू ठागेल जी , जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल साहू जी , जिला कार्यालय प्रभारी संदीप सिन्हा जी , युवा मोर्चा शहर महामंत्री कमल बजाज जी , शहर उपाध्यक्ष एवन साहू जी , चिकु चौरादिया जी , जय लुल्ला जी , कोषाध्यक्ष विराट राजपूत ,मंडल के मंत्री यश जैन , अवनीत भाटिया , खमन साहू सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य धुर्वे , सौरभ शर्मा आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।