पंचायत सचिव संघ के हड़ताल को मिला छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का साथ

बालोद। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छतीसगढ़ अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि के समाप्ति पश्चात शासकीयकरण को लेकर पूरे प्रदेश में दिनाँक 16.3.2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं। वर्तमान में 10568 पंचायत सचिव विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत 25 वर्षों से कार्यरत हैं। शासन द्वारा संचालित 29 विभागों के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराए जाने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव की हैं। प्रदेश के पंचायत सचिव पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। पंचायत सचिव संघ विगत कई वर्षों से पंचायत सचिव के शासकीयकरण करने की मांग करते आ रहे है लेकिन शासन ने अभी तक कोई ठोस पहल इस दिशा में नहीं किया हैं।
पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष श्री तिलक साहू एवं श्री नरेन्द्र कुमार भारद्वज ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिख कर पंचायत सचिव को शासकीयकरण करने का निवेदन किया हैं एवं पंचायत सचिव संघ के हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है। फेडरेशन ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पंचायत सचिव के शासकीयकरण के मांग को पूरा करने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े समस्त संगठन आक्रोशित है।

You cannot copy content of this page