राहुल गांधी जी को खुद के सलाहकार और वकील ने फंसाया है बीजेपी ने नहीं :- संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर
गुरुर। राहुल गांधी को उन्हीं के सलाहकार और वकील ने फंसाया भारतीय जनता पार्टी ने नहीं जो भी हुआ है भारत के संविधान के तहत कानून के हिसाब से हुआ है राहुल अपने कार्यकाल में तीन बार माफीनामा पेश कर माफी मांग चुके हैं कोर्ट में जाकर चुपके से माफी मांग ली और पतली गली से निकल गए तो चौथी बार भी माफी मांग सकते थे पर इसमें जोर ना देना तो उनकी वकीलों की गलती है अब कांग्रेस पार्टी दिखावे के लिए बीजेपी पर दोषारोपण व आरोप लगा रही है गलती खुद करो और सीनाजोरी भी क्या बात है देश की राजनीति में भ्रष्टाचार करते रहो झूठ बोलते रहो और जब पकड़ में आ जाओ तो बोलो मुझे फंसाया गया है ऐसे ही चारा घोटाले में फंसे लालू ने कहा था आज सभी को बता दूं कि यह नियम जब कांग्रेस की सरकार थी तब बना था की जिस जनप्रतिनिधि को 2 या 2 साल से अधिक की कानूनी सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और उन्हें बचानी है तो अध्यादेश लानी होगी पर उसी समय यही राहुल गांधी ने उसी अध्यादेश के विरोध में अगर अध्यादेश आती है तो उस कॉपी को फाड़ फेंकने की बात कही थी उसी समय चार सांसद 13 विधायक की सदस्यता खत्म कर दी गई थी पर कोई हल्ला नहीं हुआ पर आज राहुल गांधी अपनी खुद की गलती से कोर्ट में माफी नहीं मांगने पर अपने आप की संसद की सदस्यता खत्म की है इसमें भाजपा का कोई दोस्त नहीं है दुर्भाग्य से सांसद बन गया हूं बोलने वाले राहुल जी आप सौभाग्य से पूर्व सांसद बन गए यह भारत में पहली बार नहीं हुई है और यह नया भारत है मोदी जी का भारत भारत माता की जय