बालोद राज झेरिया धोबी समाज महासभा वार्षिक अधिवेशन और जिला चुनाव महिला सम्मेलन 5 मार्च को फागुनदाह में
बालोद। हर वर्ष की तरह 5 मार्च रविवार को फागुनदाह (गुरुर) में
बालोद राज झेरिया धोबी समाज महासभा वार्षिक अधिवेशन और जिला चुनाव महिला सम्मेलन होगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संगीता सिन्हा विधायक बालोद होंगे। विशेष अतिथि रजनी रजक राष्ट्रपति पुरुस्कृत लोक गायिका, मीना सत्येंद्र साहू सदस्य जिला पंचायत , विशेष अतिथि सुमन कन्नौज समाजसेवी, सरस्वती चंद्राकर जनपद सदस्य, नूतन साहू सरपंच फागुनदाह , भीमसेन निर्मलकर राज अध्यक्ष, रंजना निर्मलकर राज अध्यक्ष महिला समाज होंगे। मंचीय कार्यक्रम में समाज संत गाडगे जयंती ईस्ट देव पूजन, अतिथियों स्वागत , संस्कृति कार्यक्रम, महिलाओ खेल प्रतियोगिता, प्रतिभावान बच्चो का सम्मान, जिला सामाजिक चुनाव, अतिधियो उद्बोधन होगा। उक्त जानकारी महासचिव सुरेश निर्मलकर ने दी।