चारों तरफ हाहाकार मची है और छत्तीगसढ़ की कांग्रेस सरकार मौन :- भाजपा नेत्री संध्या अजेंद्र साहू

गुरुर। भाइयो और बहनो ये क्या हो रहा है छत्तीगसढ़ मे जन्हा देखो वंहा धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, पुतला दहन, सरकारी दफ्तरों को घेरना, मंत्री नेताओं के निवास को घेरना क्या यही दिन देखने के लिए हमने छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनाई थी आज सरकार छत्तीसगढ़ को कर्ज तले दबाने के साथ साथ अपने किये वादे पर पूरी तरह फेल हो चुकी कांग्रेस की सरकार अब लोगों को भ्रमित कर रही है आज अधिकारी ,कर्मचारी, मितानिन, सहायिका ,कोटवार, विधवा अनुकंपा, किसान ,जनता परेशान हो चुकी है वरतमान सरकार से घोषणा पत्र मे किये वादे पुरा ना कर सके येसी लोक लुभावनी वादे नहीं करनी चाहिए थी इस कांग्रेस पार्टी को आम जनता को इस सरकार मे कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं बल्कि उल्टी सरकारी दफ्तरों की बार बार चक्कर काटते नजर आ रहे है सड़क दुर्घटना, सट्टा जुआ का गढ़, शराबियों की संख्या में बढ़ोत्रि, अत्याचार ,अनाचार भ्रष्टाचार सीमा पार कर गई है फिर भी कोई कारवाही नही यही कुम्भकर्णीय नींद में सोई सरकार को उखाड़ फेकने का जनता ने मन बना ही लिया है। आगे भूपेश सरकार की मर्जी ।

You cannot copy content of this page