सम्मान समारोह: बालोद कालेज में विधायक ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि संजारी बालोद की विधायक संगीता भैया राम सिन्हा थी। विशेष अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव, वार्ड 15 की पार्षद धनेश्वरी ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष हंसमुख टुवानी , विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र कुमार ढीमर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा चंद्राकर ने की।


महिला महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष पल्लवी टावरी , सदस्य छवि सर्वा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जमील बक्स ,आदित्य दुबे ,फरहान खान आदि मौजूद हुए ।

शासकीय घनश्याम जी गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय बालोद के एलएलएम पढ़ने वाले बच्चों को सराहना की और मूक कोर्ट (वकालत प्रैक्टिस रूम )का भूमि पूजन किया। जिससे बच्चों को अध्ययन करने में आसानी होगी एवं मैदान जीर्णोद्धार के लिए शासन को मांग भेजा जा चुका है

एवं बाउंड्री वॉल के लिए भी काम करने की बात कही। युवाओं और छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं महाविद्यालय में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में मेरिट स्थान पर आने वाले और बालोद विद्यालय से विभिन्न खेलों , कीड़ा समाज सेवा के क्षेत्रों में जो नेशनल तक अपनी उपलब्धि हासिल किए उन्हें अपने हाथों से सम्मानित किया एवं बालोद महाविद्यालय के विभिन्न कार्यों एवं मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
नेशनल के लिए देवेंद्र कुमार साहू एनएसएस , आयुष राजपूत डीलेश्वर देशमुख, तनवीर आलम लखन ढीमर ,आरके बक्शी ,कामता प्रसाद, विवेक चंद्राकर कमल कांत, क्षितिज मिश्रा ,शिवेंद्र राहुल निषाद दीप नारायण इत्यादि को सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page