परीक्षा काल में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध पर अभाविप ने जताया प्रशासन का आभार, 21 फरवरी को की गई थी मांग
बालोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद के नगर मंत्री अभिन्न यादव ने जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को देखते हुए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। 21 फरवरी को अभाविप की ओर से उनके द्वारा शासन प्रशासन के नाम से ज्ञापन देकर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। आदेश जारी होने पर अभिन्न यादव ने प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्र में रोक लगाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। उन्होंने समस्या रखी थी कि आगामी बोर्ड परीक्षा एवं यूनिवरसिटी परीक्षा आ रही है, हम सभी अपनी परीक्षा की तैयारी में अध्ययनरत है आजकल शहर में जोर-जोर की आवाज में लाऊडस्पीकर बजते रहते है। जिससे हम लोगों के अध्ययन में व्यवधान पड़ता है। परीक्षा अवधि में लाऊडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाकर हमारी समस्या का समाधान करेंगें। अब प्रशासन ने इस संबंध में प्रतिबंध आदेश जारी कर दिया है।