प्राथमिक शाला खरथुली के प्रधान पाठक का लॉकर तोड़, 20000 ले गए चोर

बालोद/ डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खरथुली के प्राइमरी स्कूल से ₹20000 नकदी की चोरी हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन की राय पर प्रभारी प्रधान पाठक ओंकार सिंह पटेल ने डौंडीलोहारा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला खरथुली में प्रधान पाठक प्रभारी के पद पर वर्ष 2014 से पदस्थ हूं। दिनांक 21 फरवरी 2023 को शाम 04.00 बजे प्राथमिक शाला प्रधान पाठक कार्यालय व अन्य कमरा के दरवाजा बंद कर ताला लगाकर अन्य शिक्षक एवं मैं अपने-अपने निवास चले गये थे। दिनांक 22 फरवरी को प्रात: 08.30 बजे प्राथमिक शाला स्कूल का स्वीपर अश्वनी कुमार यादव ने मुझे फोन कर जानकारी दिया कि प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कार्यालय के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा है ।आलमारी में रखे कागजात दस्तावेज बिखरा है। बताया तो मैं करीब 09.30 बजे स्कूल पहुंचकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। कमरा के आलमारी का कागजात दस्तावेज नीचे बिखरा था एवं आलमारी में रखे कृषि मद का 500-500रू का 40 नोट 20,000/-रू नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 21 फरवरी के रात्रि 10.00 बजे से 22 फरवरी .2023 के सुबह 04.00 बजे के बीच स्कूल के बाउंड्रीवाल को फांदकर आफिस के दरवाजा में लगे ताला तोडकर आफिस अंदर प्रवेश कर आलमारी के ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम 20,000/-रू को चोरी कर ले गया है।

You cannot copy content of this page